- 22 मई की रात से 23 मई की सुबह तक रहेगा प्रभावी

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

शब-ए-बारात 22 मई को मनाया जाएगा। इस दौरान रात आठ बजे से सुबह चार बजे तक मस्जिदों में इबादत की जाएगी। साथ ही कब्रिस्तानों एवं मजारों पर रोशनी करके फातिहा पढ़ा जाएगा। इससे रास्तों पर काफी भीड़ इकट्ठा होगी। इसके मद्देनजर एसपी सिटी सुधाकर यादव ने रात दस बजे से खुलने वाली नो-इंट्री को पूरी रात जारी रखने का आदेश दिया है। साथ ही कई मार्गो पर रूट डायवर्जन लागू किया गया है। यह आदेश 22 मई की रात आठ बजे से 23 मई की सुबह छह बजे तक लागू रहेगा।

ये है डायवर्जन

- चौबेपुर से आशापुर, चोलापुर से पांडेयपुर, बाबतपुर से शिवपुर, मोहनसराय से मंडुवाडीह-लहरतारा की तरफ आने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।

- लंका अथवा अमरा अखरी की तरफ से नगर क्षेत्र में वाहन प्रवेश नहीं करेंगे।

- कपसेठी से आने वाले वाहनों को लोहता से आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा।

- इलाहाबाद से जौनपुर की तरफ जाने वाले वाहन कछवां रोड से कपसेठी जाएंगे।

- गाजीपुर की तरफ जाने वाले वाहन बाबतपुर से गोसाईपुर, मुहांव होते हुए चौबेपुर जाएंगे। इसी रास्ते गाजीपुर के वाहन आएंगे।

- आजमगढ़ की तरफ आने जाने वाले वाहन भी इसी मार्ग का प्रयोग करेंगे।