-काशी विद्यापीठ के संबंधित कालेजों से ही मिलेगा एडमिट कार्ड

-प्राइवेट स्टूडेंट्स को प्रवेश पत्र वेबसाइट से करना होगा डाउनलोड, 15 जुलाई से होगा एग्जाम

एडमिट कार्ड के लिए स्टूडेंट्स को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें बिना चक्कर काटे कॉलेज से ही एडमिट कार्ड मिल जाएगा। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षाएं 15 जुलाई से तीन शिफ्ट में होगी। रेग्यूलर छात्रों को एडमिट कार्ड संबंधित कॉलेज से ही मिलेगा। वहीं प्राइवेट परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड 12 जुलाई को आनलाइन किया जाएगा। उन्हें कॉलेज जाने की आवश्यकता नहीं होगी। परीक्षा में वाराणसी, चंदौली, भदोही, मीरजापुर व सोनभद्र के स्टूडेंट्स अपीयर होंगे। इस एग्जाम में स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में 204385 परीक्षार्थियों के लिए 158 सेंटर बनाए गए हैं। रजिस्ट्रार डॉ। सुनीता पांडेय ने बताया कि संबद्ध कालेजेज को परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड उपलब्ध कराने के लिए आनलाइन व आफलाइन दोनों माध्यमों से सुविधा दी गई है। डिमांड पर कॉलेजेज को आनलाइन एडमिट कार्ड भी प्रोवाइड कराए जाएंगे।

प्रत्येक स्टूडेंट की होगी जांच

परीक्षा में कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करने का यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने निर्णय लिया है। इस क्रम में सभी सेंटर को थर्मल स्कै¨नग के बाद ही परीक्षार्थियों को सेंटर में एंट्री की अनुमति देने का निर्देश दिया है। इसके अलावा सभी एग्जाम सेंटर पर स्थित रूम को डेली सेनिटाइजेशन कराने का भी निर्देश दिया गया है। वहीं स्टूडेंट्स, टीचर्स व कर्मचारियों को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है।