वाराणसी (धनंजय शुक्ला)। शहर में शनिवार को दोपहर में शुरू हुई जाम की समस्या ने शाम होते होते विकराल रूप धारण कर लिया। इससे जो जहां जाम में फंस गया वह वहां से आगे बढ़ नहीं सका। इस दौरान एक पर्यटक का दल जाम में फंस गया। उन्होंने चौक इंस्पेक्टर को फोन कर जाम की वजह से फ्लाइट छूटने की बात बतायी। इस पर चौक इंस्पेक्टर ने वीआईपी ड्यूटी में तैनात होने के बावजूद न केवल उन्हे जाम के भवर जाल से बाहर निकाला बल्कि निजी वाहन से बाबतपुर एयरपोर्ट भेजा। इस पर पर्यटक दल की महिला ने अपने इंस्टाग्राम पर चौक इंस्पेक्टर और वाराणसी पुलिस को खूब तारीफ की।

पैदल निकलना भी हो गया दुभर
मूलरूप से बंगलौर की रहने वाली संध्या नागराज कुछ दिन पहले अपने साथियों के साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने आई थीं। उनके साथ 6 महिलाएं और एक पुरुष भी थे। संध्या की शनिवार को बंगलौर के लिए शाम 6 बजकर 40 मिनट पर बाबतपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट थी। वह अपने साथियों के साथ होटल से एयरपोर्ट के लिए निकली। रास्ते में बांस फाटक के पास वह जाम में बुरी तरह फंस गईं। ऐसे में फ्लाइट न छूट जाए इसके लिए निजी वाहन को छोड़ सभी पैदल ही चल दिये, लेकिन जाम इतना भयंकर था कि पैदल निकलना भी दुभर हो गया।

अपना थाना क्षेत्र न होने के बाद भी की मदद
संध्या नागराज ने चौक इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा को 4 बजकर 20 मिनट पर सीयूजी नंबर पर अपनी परेशानी बताई। चौक इंस्पेक्टर ने बताया कि जिस समय संध्या ने उन्हे फोन किया वह वीआईपी ड्यूटी पर तैनात थे। वह उस समय बाबा विश्वनाथ मंदिर के पास थे। उन्होंने बताया कि संध्या जाम में जहां पर फंसी थी वह इलाका दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में है, लेकिन समय कम होने की वजह से उन्होंने वहां के इंस्पेक्टर को फोन करने की जगह खुद तुरंत वहां पहुंचना मुनासिब समझा और मंदिर परिसर से फोर्स के साथ उनकी मदद के लिये चल दिये।

15 मिनट में संध्या के पास पहुंचे
चौक इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि वह फोर्स के साथ 15 मिनट में संध्या के पास पहुंच गये। उन्होंने संध्या और उनके साथियों को जाम से बाहर निकाला। साथ ही रास्ते में गोदौलिया के आगे जाम खत्म होने पर थ्री व्हीलर पर सभी को बैठाकर बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना कर दिया। इससे पहले संध्या ने चौक इंस्पेक्टर के साथ सेल्फी भी ली। इसके बाद इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा दोबारा अपनी ड्यूटी पर तैनात हो गये। संध्या रास्ते में दोबारा जाम में फंस गई इस पर इंस्पेक्टर ने संंबंधित थाने को सूचित किया और उन्हे जाम से राहत दिलाई।

इंस्पेक्टर से सूझबूझ से पकड़ी फ्लाइट
चौक इंस्पेक्टर की सूझबूझ से संध्या और उनके साथ समय से पहले ही बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंच गये। एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सभी ने सारी फॉर्मेल्टी पूरी करने बाद बंगलौर के रवाना हो गये।