-नोटबंदी के बाद बैंकों में 500 व 1000 के नोटों के एक्सचेंज पर रोक लगते ही भीड़ हुई गायब

-पब्लिक ने महसूस की राहत, रुपये निकालने के दौरान नहीं खानी पड़ी धक्का-मुक्की

VARANASI

नोटबंदी के बाद लगातार परेशानी झेल रही पब्लिक ने शुक्रवार को काफी राहत महसूस की। वजह बैंकों में 500 और 1000 के नोटों के एक्सचेंज बंद होने के बाद भीड़ गायब हो गई। जिसके कारण बैंक आये लोगों को भीड़ और धक्का-मुक्की नहीं झेलनी पड़ी। वहीं सिटी में पिछले कई दिनों से बंद चल रहे एटीएम को भी शुक्रवार को अपडेट कर खोल दिया गया। जिसके बाद रुपयों के लिए इधर उधर भटक रहे लोगों को भी इन एटीएम्स से नोट मिले।

ATM से भी मिलने लगा कैश

नये आदेश के बाद पेट्रोल पंपों से लेकर गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स व कई सरकारी ऑफिसेज में सिर्फ भ्00 के नोट चलने से यहां भी भीड़ कम पहुंची। वजह क्000 के नोट सिर्फ बैंकों में ही जमा होंगे। इसलिए जिनके पास क्000 के नोट थे वो इन स्थानों पर न जाकर बैंकों में ही पहुंचकर अपने खाते में उसे जमा कराने में जुटे रहे। इसके अलावा सिटी के लंका, सुंदरपुर, कैंट, सिगरा, बांसफाटक व लक्सा में बंद पड़े कई एटीएम के शटर भी शुक्रवार की सुबह खुल गए। इन एटीएम्स को अपडेट करने के बाद इनमें क्00 और ख्000 के नोटों को लोड किया गया। इससे पब्लिक को काफी राहत मिली। हर एटीएम के चलने से भीड़ भी छंट गई और लोगों को यहां से रुपये भी मिले।