वाराणसी (ब्यूरो)इस समय पूरा बनारस वायरल फीवर, डेंगू और चिकनगुनिया समेत कई संचारी रोगों के प्रकोप से घिरा हैअस्पतालों में जांच और इलाज के लिए मरीजों की लाइन लगी हुई है, मगर लोगों को राहत नहीं मिल रहीमहीनों बाद भी लोग दर्द और बुखार से पीडि़त हैं, लेकिन अब इन मरीजों को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं हैहोम्योपैथी और आयुर्वेद पद्धति में इस वायरल बुखार से लडऩे की क्षमता और कारगर दवाइयां उपलब्ध हैं.

कोरोनाकाल में भी कारगर था आयुर्वेद चिकित्सा

आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के काय चिकित्सा व पंचकर्म के असिस्टेंट प्रोअजय गुप्ता का कहना है कि कोरोनाकाल में भी आयुर्वेद चिकित्सा पद्वति को अपनाकर लोगों ने राहत की सांस ली थीउस समय बनारस के लाखों लोगों ने सिर्फ आयुर्वेदिक औषधियों को अपनाकर खुद को स्वस्थ किया थाउसी तरह से इस बार भी देखा जा रहा हैडेली तीन से चार सौ मरीज यहां उपचार के लिए पहुंच रहे हैंइनमें ज्यादातर मरीज बुखार और दर्द से ही पीडि़त पाए जा रहे हैंइसमें कई ऐसे मरीज भी शामिल हैं, जो एलोपैथ से इलाज के बाद भी ठीक नहीं हुएलेकिन यहां आने के बाद उन्हें काफी राहत मिल रही है.

होम्योपैथी में भी बेहतर परिणाम

स्वामी विवेकानंद होम्योपैथिक हॉस्पिटल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉअनिल गुप्ता का कहना है कि वायरल बीमारियों का एलोपैथ से ट्रीटमेंट कराते-कराते परेशान हो गए हैं, क्योंकि लंबे समय बाद भी उन्हें राहत नहीं मिल रही हैऐसे में उनके पास दूसरा विकल्प तलाशने के सिवाय कोई और रास्ता नहीं बचताइसलिए अब वायरल के पेशेंट होम्योपैथ की तरफ बढ़ रहे हैंहोम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से इन बीमारियों के इलाज में अच्छे परिणाम आ रहे हैंउन्होंने बताया कि वायरल बुखार के बाद शरीर में आने वाली कमजोरी, थकान आदि को दूर करने में होम्योपैथिक दवाइयां भी कारगर हैंहोम्योपैथिक दवाइयां सुरक्षित तो है ही, साथ ही इसका शरीर पर किसी प्रकार का दुष्प्रभाव भी नहीं पड़ता.

बरतें सावधानी एवं सतर्कता

उनका कहना है कि इस मौसम में तापमान में लगातार गिरावट आ रही हैनमी के कारण यह विभिन्न तरह के वायरस के संक्रमण के लिए बहुत अनुकूल हैइसलिए ज्यादा सावधानी एवं सतर्कता की जरूरत हैवायरल बुखार में ठंडक, पसीना आना, डिहाइड्रेशन, मांसपेशियों में दर्द, सिर दर्द, कमजोरी, थकान, भूख का कम लगना, मिचली महसूस होना, गले में खराश आदि लक्षण हो सकते हैं, लेकिन यदि स्वाद एवं गंध में कमी, सांस लेने में दिक्कत हो तो सतर्क हो जाना चाहिए.

पीडि़त से दूरी बनाएं

उन्होंने बताया कि वायरल फीवर संक्रामक है इसलिए इससे बचाव के लिए भीड़- भाड़ में जाने से बचें, बुखार से पीडि़त रोगी से दूरी बनाये रखें, रोगी के तौलिया, रुमाल आदि का प्रयोग न करें, गुनगुना पानी पिएं, ठंढ़ी चीजें जैसे आइस क्रीम , कोल्ड ड्रिंक, बाजार के भोजन से बचें.

बुखार में ये दवाएं देंगी राहत

वायरल बुखार के उपचार में होम्योपैथिक दवाइयां अत्यंत प्रभावी हैंवायरल बुखार में बदन दर्द, उल्टी, त्वचा पर दाने, कमजोरी जैसे लक्षण दिख रहे हैंइन लक्षणों के आधार पर रस टक्स 200, यूपेटोरियम पर्फ 200, पल्सेटिला 200, आर्निका 200 जैसे दवाओं के अच्छे परिणाम आ रहे हैंइसके अलावा उपचार में प्रयोग होने वाली औषधियों में आर्सेनिक अल्ब, बेलाडोना, जेल्सीमियम, एपिटोरिम पर्फ आदि प्रमुख हैं.

ये काम जरूर करें

यदि आपके घर में कोई रोगी है तो उसे अलग, हवादार कमरे में रखेंपौष्टिक, सुपाच्य एवं तरल भोजन दें, पर्याप्त पानी पिलाएं, गुनगुना पानी दें, ठंडी चीजों से बचाव करें.

आयुष मंत्री डॉदयाशंकर मिश्र के निर्देशानुसार समसामयिक रोगों के निदान के लिए आयुष चिकित्सा पद्धतियों में पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई हैहोम्योपैथी चिकित्सा पद्धति एक सस्ती, दुष्प्रभाव रहित, कारगर हैसभी नागरिकों को इसका लाभ मिले, इसको लेकर विभाग प्रयास कर रहा है.

डॉरचना श्रीवास्तव, जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी

बुखार खत्म होने के बाद भी महीनों तक लोगों के जोड़ों में दर्द बना रह रहा हैइसके निजात में आयुर्वेदिक दवाओं के अच्छे परिणाम हैंइन दिनों ओपीडी में ऐसे मरीजों की भीड़ लगातार बढ़ रही हैइसमें बहुत ज्यादा जांच की जरूरत नहीं हैकोरोनाकाल में भी आयुर्वेद चिकित्सा को लाखों ने अपनाया था.

डॉअजय गुप्ता, प्रवक्ता, आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज