वाराणसी (ब्यूरो)विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद नगर निगम चुनाव की सुगबुगाहट होने लगी हैहालांकि इस साल के अंत में नगर निगम का चुनाव होना हैशासन स्तर पर एक हफ्ते में चुनाव की तैयारी शुरू हो जाएगीबहुत जल्द ही चुनाव आयोग की नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक होने वाली हैतीसरे सप्ताह से वाराणसी में आंशिक परिसीमन शुरू होगा, जिसमें नगरीय सीमा में जुड़े 84 गांवों को भी शामिल किया गया हैशहरी सीमा के विस्तार के बाद वाराणसी नगर निगम में 90 की जगह अब कुल 110 वार्ड हो जाएंगेइस तरह अब बनारस भी लखनऊ व कानपुर की कैटेगरी में शामिल हो जाएगाबता दें कि लखनऊ व कानपुर में भी 110 वार्ड हैैं.

नगर निगम का पहला वार्ड होगा लोहता

शहरी सीमा के 84 गांवों के शामिल होने के कारण इस बार पुन: परिसीमन किया जाएगाइसके लिए शहरी गांवों का जीआई सर्वे शुरू हो गया हैमाना जा रहा है कि मई के अंत से वार्डों की परिसीमन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगीअधिकारियों के अनुसार उम्मीद की जा रही है कि लोहता नवगठित नगर निगम का पहला वार्ड होगासाल 2017 में उत्तर पूर्व से परिसीमन शुरू हुआ थाइसलिए इंद्रपुर पहला वार्ड बना थाइस बार दक्षिण पूर्व से परिसीमन की शुरुआत हो सकती हैइसका निर्णय शासन से दिशा-निर्देश मिलने के बाद होगा.

वार्डों में 360 डिग्री बदलाव होगा

शहरी सीमा के विस्तार के बाद कुल 110 वार्ड हो जाएंगेसभी 90 वार्डों में 360 डिग्री बदलाव होगा और वार्डों का क्रम भी बदल जाएगासाथ ही कुछ वार्डों के नाम भी बदलेंगेकई मोहल्ले दूसरे वार्डों में शामिल हो जाएंगेयदि शहरी गांव शामिल नहीं होते तो इस साल परिसीमन नहीं होतापिछली बार 2017 में ही परिसीमन किया गयापरिसीमन का आधार आरक्षण होता हैकुल जनसंख्या में वार्डों की संख्या का भाग देकर एक वार्ड में जनसंख्या का निर्धारण किया जाता हैसाल 2017 में 14 से 16 हजार की जनसंख्या पर एक वार्ड बना था.

100 साल में साढ़े चार गुना तक बढ़ गए वार्ड

काशी के इतिहास में 100 साल के भीतर नगर निगम के वार्ड साढ़े चार गुना तक बढ़ गए हैंनिगम के रिकॉर्ड के अनुसार 1920 से लेकर 1958 तक नगर निगम में वार्डों की संख्या 25 थी। 1959 में वार्डों की संख्या बढ़कर 40 हो हुई। 1994 में वार्डों की संख्या बढ़कर 90 हो गई। 2021 में इन वार्डों की संख्या 110 हो जाएगीइसके चलते जोन की भी संख्या बढ़ानी पड़ेगीनिगम के पास फिलहाल 90 वार्ड हैं लेकिन बढ़े गांव के लिए निगम के पास अपेक्षित संसाधन नहीं कि लोगों को आधारभूत सुविधाएं मिल सके.

जुलाई के बाद वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण

इस साल अक्टूबर-नवंबर में संभावित नगर निगम चुनाव की तैयारी शुरू होने जा रही हैसबसे पहले वार्डों का आंशिक परिसीमन शुरू होगाइसके बाद जुलाई से सितम्बर के बीच वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण होगाइसके बाद अक्टूबर में अधिसूचना जारी कर अक्टूबर व नवम्बर के बीच चुनाव करवाने की योजना बनाई जा रही है.

नगर निगम में अधिकतम 110 वार्ड

नगर पंचायतों में कम से कम 10 और अधिकतम 24 वार्ड करने और नगर पालिका परिषदों में कम से कम 25 और अधिकतम 56 वार्ड निर्धारित करने समेत वार्डों के गठन में आबादी की संख्या निर्धारित करने को लेकर भी विचार चल रहा है, जबकि नगर निगमों में न्यूनतम 60 और अधिकतम 110 वार्ड को आधार माना जा सकता है.