वाराणसी (ब्यूरो)श्री काशी विश्वनाथ धाम में आस्था का सागर उमडऩे लगा हैदर्शनार्थियों की भीड़ हर दिन नए रिकार्ड बना रही हैजिस रफ्तार से कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम हुआ, उससे कई गुना तेज रफ्तार से श्रद्धालुओं का आगमन होने लगा हैलोगों की अपार भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने अब गलियों से भक्तों को बाबा दरबार में प्रवेश कराने की तैयारी शुरू कर दी हैइसके लिए चार मिनी प्रवेश द्वार का निर्माण शुरू करा दिया है, जो बहुत जल्द ही शुरू हो जाएगाइस रास्ते से साधु-संतों को भी प्रवेश दिलाया जाएगाअभी तक मंदिर प्रशासन की ओर से विश्वनाथ धाम में बाबा के भक्तों को ज्ञानवापी, ढुंढिराज द्वार, सरस्वती फाटक और गंगा द्वार से प्रवेश कराया जाता है.

विश्वनाथ मंदिर के सीईओ सुनील वर्मा के अनुसार विश्वनाथ धाम में उमड़ रही भीड़ को कंट्रोल करने के लिए मंदिर परिसर से सटी गलियों से भी भक्तों को प्रवेश कराया जाएगासतुआ बाबा आश्रम के पास दो समेत कुल चार मिनी प्रवेश द्वार के निर्माण चल रहे हैं, जो बहुत जल्द बनकर तैयार हो जाएंगेइस प्रवेश द्वार से गली-मुहल्लों में रहने वाले बाबा के भक्तों को सहूलियतें होंगी.

अभी तक बने हैं पांच प्रवेश द्वार

श्री काशी विश्वनाथ धाम में अंदर जाने के लिए पांच प्रवेश द्वार बने हैं, जिसमें गेट नंबर-1 ढुंढिराज द्वार, गेट-2 सरस्वती फाटक, गेट-3 नीलकंठ, गेट-4 ज्ञानवापी, गेट-5 गंगाद्वार शामिल हैगेट-3 नीलकंठ को छोड़कर सभी प्रवेश द्वार से भक्तों को इंट्री दी जाती हैगेट-4 ज्ञानवापी से ही वीआईपी लोगों को प्रवेश कराया जाता हैगोदौलिया से आने वाले भक्त ढुंढिराज द्वार से मंदिर में प्रवेश करते हैंदशाश्वमेध त्रिपुरभैरवी गलियों से होते हुए दर्शनार्थी सरस्वती द्वार से मंदिर प्रांगण पहुंचते हैं

लोकार्पण के बाद उमड़ रही भीड़

पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों 13 दिसंबर को श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण हुआ थाभव्य-नव्य विश्वनाथ धाम का स्वरूप सामने के बाद आस्था का सागर उमड़ पड़ाविशेष दिन पांच लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा दरबार में मत्था टेकते हैंवैसे आम दिनों में औसतन 50 हजार से अधिक दर्शनार्थी बाबा धाम पहुंचते हैंलोकार्पण से लेकर अब तक दो करोड़ से अधिक भक्तों ने बाबा दरबार में हाजिरी लगाई है.

सतुआ बाबा आश्रम के सामने मिनी गेट बनने से साधु-संतों को भी काफी सहूलियत होगीइसके साथ हजारों की संख्या में गुजरात से आने वाले सतुबा बाबा के अनुयायियों को इसी गेट से विश्वनाथ धाम में पहुंचने में आसानी होगीभक्तों की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन कार्य सराहनीय है.

-संतोषदास महाराज, महामंडलेश्वर श्री सतुआ बाबा आश्रम

विश्वनाथ धाम में बढ़ रही भीड़ को देखते हुए चार मिनी इंट्री गेट बनाए जा रहे हैं, जो लोहे के एंगल के हैंमिनी इंट्री गेट भी बहुत जल्द ही तैयार हो जाएंगेगली-मुहल्लों से आने वाले श्रद्धालुओं को इन्हीं गेट से मंदिर में प्रवेश कराया जाएगा.

-सुनील कुमार वर्मा, सीईओ, विश्वनाथ मंदिर प्रशासन