वाराणसी (ब्यूरो)इंदौर की तर्ज पर बनारस को स्वच्छ और सुंदर सिटी बनाने के लिए नगर निगम की ओर से एक बार फिर कवायद शुरू कर दी गई हैस्वच्छता की रैंकिंग में शहर को टॉप-5 में लाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने नई पहल की हैअब नगरीय सीमा क्षेत्र में तीन शिफ्ट में झाडू़ लगाकर शहर को साफ किया जाएगाइसकी हर पल निगरानी भी होगीकूड़ों की शिकायतों को सुनने व निस्तारित करने के लिए 24 घंटे-सातों दिन संचालित कंट्रोल रूम भी खोला गया हैइसके साथ ही नगर निगम ने प्रत्येक घर से 50 रुपये यूजर चार्ज वसूलने की अनुमति दी हैयह चार्ज डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने वाली कंपनी एजी एनवायरो वसूलेगीहालांकि अनुबंध के तहत कम्पनी को प्रत्येक घर 94 रुपये के हिसाब नगर निगम भुगतान करेगी.

रात को प्रमुख बाजार व सड़कों पर सफाई व कूड़ा उठान

शहर को कचरा मुक्त करने के लिए नगर आयुक्त प्रणय सिंह की अगुवाई में जो ब्लू प्रिंट तैयार हुआ है, इसके तहत वाराणसी में तीन शिफ्ट में सफाई शुरू हो गई हैपहला शिफ्ट सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक, दूसरा शिफ्ट दोपहर 12 से शाम छह बजे तकतीसरा शिफ्ट रात आठ से 12 बजे तक निर्धारित हुआ हैपहले शिफ्ट में सड़कों, प्रमुख बाजारों, सार्वजनिक स्थलों, गलियों में झाड़ू लगाने के साथ ही कूड़ा उठान होगाइसी शिफ्ट में हर घर से कूड़ा उठान की कवायद भी पूरी होगीदोपहर के बाद का शिफ्ट शिकायतों को दूर करने का होगासाथ ही सैनिटाइजेशन किया जाएगाशाम को फागिंग कराई जाएगीरात के शिफ्ट में प्रमुख बाजारों, सड़कों पर सफाई कार्य के साथ ही कूड़ा उठान किया जाएगा.

शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर जारी

नगर निगम प्रशासन ने कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी कर दिया हैआमजन 24 घंटे-सातों दिन टोल फ्री नंबर 18001805567 व टेलीफोन नंबर 0542-2720005 पर फोन कर शिकायत दर्ज करा सकते हैंइसके अलावा नगर निगम के ट्विटर व फेसबुक के साथ ही स्वच्छ काशी एप पर भी शिकायत दर्ज कराने की सुविधा हैयदि प्रार्थना-पत्र देकर शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं तो कंट्रोल रूम के अलावा सीधे जिम्मेदार अफसरों को सूचित कर सकते हैंसिगरा के शहीद उद्यान में स्थापित काशी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में बने कंट्रोल रूम में प्रभारी अधिकारी शिकायत, छह कम्प्यूटर आपरेटर व दो बाबू की तैनाती भी कर दी गई है

नगर निगम प्रशासन ने डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के लिए यूजर चार्ज वसूलने का निर्णय लिया हैशुरुआत में वर्ष 2019 में बने स्लैब को आधार बनाते हुए हर घर से 50-50 रुपये ही यूजर चार्ज लिया जाएगाडोर-टू-डोर कूड़ा उठाने वालीह कंपनी एजी इनवायरो को ही यूजर चार्ज की वसूली की जिम्मेदारी दी गई हैनगरीय सीमा में करीब चार लाख हाउस होल्डरों से यूजर चार्ज लिया जाएगा

सदन में आएगा प्रस्ताव

डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के लिए नगर निगम और कंपनी एजी एनवायरो के बीच अनुबंध हुआ था तो इस कार्य के लिए प्रत्येक हाउस होल्डर से 94 रुपये प्रति माह की देनदारी तय हुई थी, लेकिन इस नये दर पर अभी तक नगर निगम सदन की सहमति ही बन सकी है, इसलिए पुरानी दर को ही वसूली का आधार बनाया गया हैनया प्रस्ताव तैयार है, जिसे सदन के पटल पर रखा जाएगा.

शासनादेश के तहत शहर में तीन शिफ्ट में झाडू़ लगाकर सफाई करायी जा रही हैसुबह, शाम और रात में सफाई शुरू हो गई हैइसके साथ ही हर घर से कूड़ा उठान को लेकर यूजर चार्ज की वसूली भी शुरू हो गई हैहर घर से 50 रुपये अनुबंधित कंपनी एजी एनवायरो करेगीव्यवसायिक प्रतिष्ठानों से यूजर चार्ज पुराने स्लैब के अनुसार वसूला जा रहा है.

-डाएनपी सिंह, नगर स्वास्थ अधिकारी