वाराणसी (ब्यूरो)बिजली निगम ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए वर्ष 2018 में शहर में तीन स्थानों पर एटीएम लगाई गई थीउपभोक्ता काउंटर पर लाइन लगने के बजाय आसानी से वहां पर जाकर कैश या चेक के माध्यम से बिजली बिल का भुगतान करते थेलेकिन विभाग की लापरवाही के कारण दो साल काम करने के बाद ठप पड़ गया हैइससे लोगों को काफी परेशानी हुईयही नहीं अब लैैंडलार्ड किराया नहीं मिलने पर विभागों के लगातार चक्कर लगा रहे हैैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

लैैंडलार्ड अपसेट

जबसे ये मशीनें बंद हो गई हैं तबसे बिजली निगम इन मशीनों का कोई उपयोग नहीं कर रहा हैयहां तक कि लैैंडलार्ड को विभाग द्वारा किए गए एग्रीमेंट के अनुसार किराया भी नहीं दे रहा हैनाराज लैडलार्ड ने जब मशीनें हटाकर अपनी जमीन को खाली करने के लिए कहा तो बिजली निगम उन मशीनों को हटाने का भी नाम नहीं ले रही हैपरेशान लोगों ने कई बार सिगरा से लेकर भिखारीपुर आफिस तक मशीनों को हटाकर जमीन खाली करने के लिए एप्लीकेशन दिया, लेकिन अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से बचते नजर आ रहे हैं.

अधिकारी भी परेशान

अधीक्षण अभियंता मंडल द्वितीय दीपक अग्रवाल के आवास पर भी एटीएम लगाई गई थीउन्होंने बताया कि ये मशीनें कस्टमर की सुविधा के लिए बिजली आईटी विभाग की तरफ से चार साल पहले आवास पर भी लगाई गई थी लेकिन दो साल से काम करना बंद कर दिया हैइसे हटाने के लिए कई बार प्रयास किया, लेकिन अब तक मशीनों को हटाया नहीं गया हैयहां तक कि दो साल से आईटी विभाग की तरफ से किराया भी नहीं दिया जा रहा है.

डिजिटल क्रांति से राहत

हालांकि माना जा रहा है कि डिजिटल क्रांति आने के बाद लोगों ने एटीएम मशीनों का रूख करना बंद कर दिया और अब आनलाइन ही बिल का भुगतान करते हैंकुछ कस्टमर बिजली घर का रूख करके बिजली बिल का भुगतान करते हैंइस वजह से इन एटीएम मशीनों की उपयोगिता खत्म हो गई, लेकिन पूरी तरह से ठप होना सवाल खड़ा कर रहा है.

इन इलाकों में लगी हैं मशीनें

1- पीडीआर माल, लक्सा

2- आईपी माल, सिगरा

3- अधीक्षण अभियंता, मंडल द्वितीय आवास

ये मशीनें ग्राहकों की सुविधा के लिए विभाग ने लगवाई थीडिजिटल एरर आने के कारण सारी मशीनें काम करना बंद कर चुकी हैंलोगों की तरफ से हटाने के लिए लगातार आवेदन मिल रहे हैंजैसे ही महाप्रबंधक की तरफ से हटाने की अनुशंसा मिलती है वैसे ही इनको हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा.

दीपक अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता, वाराणसी