- 24 नवंबर को रात बारह बजे तक खुले रहेंगे बिजली विभाग के कैश कलेक्शन काउंटर

-जमा किये जा सकेंगे एक हजार व पांच सौ के पुराने नोट

VARANASI

पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम पीएम नरेन्द्र मोदी के नोट बंदी के फैसले को पूरी तरह कैश कराने की कोशिश में लगा हुआ है। निगम का प्रयास है कि ख्ब् नवंबर के रात बारह बजे तक उसके खजाने में अधिक से अधिक रेवेन्यू जमा हो जाये। इसी उद्देश्य की पूर्ति में निगम ने अपने अधिकारियों से ख्ब् नवंबर को अपने इलाके के हर बकायेदार के यहां जाकर बकाया वसूल करने का निर्देश दिया है। पूरे देश के सरकारी विभागों की तरह ही निगम ख्ब् नवंबर रात क्ख् बजे तक ही हजार व पांच सौ के पुराने नोट लेगा।

कलेक्शन सेंटर का किया निरीक्षण

एमडी अजय कुमार सिंह ने बुधवार को वाराणसी शहर व ग्रामीण इलाकों के कलेक्शन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने अपने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे गुरुवार को रात बारह बजे तक अपने कैश कलेक्शन खोले रहें और अधिक से अधिक रेवेन्यू जमा करने के लिए लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि अगर उन्हें अपने बकाये को जमा करने में कोई भी दिक्कत आती है तो टोल फ्री नंबर क्800-क्80-भ्0ख्भ् पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।