वाराणसी (ब्यूरो)कई दिन से बनारस बर्फीला बन गया हैसाथ में कोहरा बहुत घना हैसोमवार को इस साल का सबसे ठंडा दिन रहापारा 3.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गयाहालात ऐसे थे कि बाबतपुर स्थित एयरपोर्ट पर एक भी डोमेस्टिक फ्लाइट लैंड नहीं कर पाई और आसमान में चक्कर लगाकर दूसरे शहरों को रवाना करना पड़ाउधर, हल्दिया से चले गंगा विलास क्रूज को भी बनारस से सात किलोमीटर पहले ही लंगर डालना पड़ाट्रेनों की लेटलतीफी पहले से चल रही हैठंड ऐसी है कि दिमाग और शरीर सुन्न पड़ रहे हैं और हाथ-पैर काम करने से मना कर रहे हैं.

बस एक विमान रहा भाग्यशाली

लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को विजिबिलिटी कम होने से 13 विमान डायवर्ट करने पड़े तो 12 को निरस्त करना पड़ासिर्फ शारजाह से वाराणसी पहुंचा विमान ही लैंड कर सकाशेष घंटों हवा में चक्कर लगाने के बाद अलग-अलग शहरों को डायवर्ट कर दिए गएज्यादातर विमान जहां से आए, वहीं वापस भेज दिए गए.

एयरपोर्ट पर प्रदर्शन

विमानों के विलंबित व रद होने के कारण सोमवार को दिन भर भूखे-प्यासे यात्री रात होने पर होटल में ठहराए जाने की मांग करने लगेइस पर विमानन कंपनियों ने असमर्थता जताई तो यात्री भड़क उठे और टर्मिनल में प्रदर्शन कियाएयरपोर्ट निदेशक ने यात्रियों को समझा-बुझाकर शांत करायाटर्मिनल में मौजूद 200 यात्रियों को अपनी तरफ से चाय पिलाईविमानन कंपनियों को होटल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, लेकिन विमानन कंपनियों ने शहर में होटल न मिलने की बात कह कर किनारा कर लिया

ये विमान हुए डायवर्ट

1. मुंबई से वाराणसी पहुंचा इंडिगो का विमान 6 6543 वापस मुंबई डायवर्ट

2. हैदराबाद से वाराणसी पहुंचा इंडिगो का विमान 6915 वापस हैदराबाद डायवर्ट

3. दिल्ली से वाराणसी पहुंचा इंडिगो का विमान 66361 वापस दिल्ली डायवर्ट

4. दिल्ली से वाराणसी पहुंचा गो एयर का विमान जी 8 184 वापस दिल्ली डायवर्ट

5. चेन्नई से वाराणसी पहुंचा इंडिगो का विमान 6401 डायवर्ट का वापस चेन्नई भेजा गया.

6. मुंबई से वाराणसी पहुंचा एयर इंडिया का विमान ए आई 695 डायवर्ट कर भुवनेश्वर भेजा गया.

7. बेंगलुरू से वाराणसी पहुंचा इंडिगो का विमान 6897 डायवर्ट कर लखनऊ डायवर्ट

8. दिल्ली से वाराणसी पहुंचा एयर विस्तारा का विमान यूके 673 डायवर्ट हो वापस दिल्ली भेजा गया.

9. मुंबई से वाराणसी पहुंचा एयर विस्तारा का विमान यूके 621 डायवर्ट कर रायपुर भेजा गया.

10. दिल्ली से वाराणसी पहुंचा एयर इंडिया का विमान ए आई 406 डायवर्ट कर कोलकाता भेजा गया.

11. मुंबई से वाराणसी पहुंचा गो एयर का विमान जी 8 349 डायवर्ट कर रांची भेजा गया.

12. हैदराबाद से वाराणसी पहुंचा इंडिगो का विमान 63291 डायवर्ट हो वापस हैदराबाद भेजा गया.

13. मुंबई से वाराणसी पहुंचा इंडिगो एयरलाइंस का विमान 65431 डायवर्ट कर वापस मुंबई भेजा गया.

ये विमान रहे निरस्त

1. बुद्धा एयर का काठमांडू वाराणसी काठमांडू

2. इंडिगो एयरलाइंस का कोलकाता वाराणसी कोलकाता

3. इंडिगो एयरलाइंस अहमदाबाद वाराणसी अहमदाबाद

4. गो एयर का अहमदाबाद वाराणसी अहमदाबाद

5. इंडिगो एयरलाइंस का भुवनेश्वर वाराणसी भुवनेश्वर

6. इंडिगो एयरलाइंस का दिल्ली वाराणसी दिल्ली

7. इंडिगो एयरलाइंस का बेंगलुरु वाराणसी बेंगलुरु

8. इंडिगो एयरलाइंस का हैदराबाद वाराणसी हैदराबाद

9. इंडिगो एयरलाइंस का मुंबई वाराणसी मुंबई

10. स्पाइस जेट का मुंबई वाराणसी मुंबई

11. स्पाइस जेट का दिल्ली वाराणसी दिल्ली

12. इंडिगो एयरलाइंस का बैंगलुरु वाराणसी बेंगलुरु

सात किमी पहले ही रुका क्रूज

नदी जलमार्ग पर दुनिया की सबसे लंबी जलयान यात्रा पर जाने के लिए हल्दिया से चले गंगा विलास की रफ्तार कोहरे ने रोक दीसोमवार को दोपहर बाद जलयान काशी की सीमा में जरूर आ गया, लेकिन धुंध के चलते शहर से सात किलोमीटर दूर ढाब क्षेत्र में ही लंगर डालना पड़ाइसे मंगलवार को रामनगर मल्टी माडल टर्मिनल लाया जाएगाइससे डिब्रूगढ़ जाने के लिए स्विटजरलैंड के 32 सैलानी भी दोपहर तक आ जाएंगेमौसम ने साथ दिया तो इससे ही उन्हें चुनार तक भ्रमण कराया जाएगावहां से 12 जनवरी को वापसी होगी और 13 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली हरी झंडी दिखा कर डिब्रूगढ़ के लिए रवाना करेंगे.

13 घंटे तक लेट चल रहीं ट्रेनें

कोहरे के कारण कैंट स्टेशन से गुजरने वाली गाडिय़ां विलंबित हो रही हैंसोमवार को भी असर दिखागाड़ी संख्या - 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस सर्वाधिक 12.30 घंटे देर से पहुंचीगाड़ी संख्या-12356 अर्चना एक्सप्रेस का 8.30 घंटे देर से आगमन हुआगाड़ी संख्या-13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस 9.30 घंटे, 13484 डाउन फरक्का एक्सप्रेस 6.50 घंटे, 13483 अप फरक्का एक्सप्रेस 7.10 घंटे, 18311 अप संबलपुर-बनारस एक्सप्रेस 5.10 घंटे, 18312 डाउन बनारस -संबलपुर एक्सप्रेस 4.05 घंटे, 13006 अमृतसर -हावड़ा एक्सप्रेस तीन घंटे, 13010 दून एक्सप्रेस 3.55 घंटे, 15232 गोंदिया-दुर्ग एक्सप्रेस 4.30 घंटे देर से आईगाड़ी संख्या-12332 हिमगिरी एक्सप्रेस 5.30 घंटे और 13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस छह घंटे की देरी से आई

नहीं उतरी जापानी प्रतिनिधिमंडल की फ्लाईट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं जापान के पूर्व प्रधानमंत्री स्वङ्क्षशजो एबे के प्रयास को आगे बढ़ाने तथा काशी-जापान की मित्रता को नया आयाम देने आ रहा जापानी प्रतिनिधिमंडल खराब मौसम के कारण नहीं पहुंच सकाइस वजह से सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गएजापान के सत्ताधारी दल के राष्ट्रीय नेता कोइची हगीउडा को सोमवार को भारत में हिरोशि सुजुकी जापान के राजदूत व 11 सदस्यों के साथ काशी आना थाउनका विमान दिल्ली से उड़ान भरा लेकिन खराब ²श्यता के कारण बाबतपुर में नहीं उतर सकाजापान दूतावास के दो अधिकारी राजनैतिक काउंसलर ओरिता कैनतारो एवं द्वितीय सचिव कामाता मिदोरि रविवार को ही काशी आ गए थेइन्हें डामनोज कुमार शाह ने निर्धारित कार्यक्रम के स्थलों का निरीक्षण भी कराया था

कोहरे में ट्रक डिवाइडर को तोड़ वज्र वाहन से टकराया

ङ्क्षरग रोड फेज एक वाजिदपुर में सोमवार सुबह पौने आठ बजे डीसीएम ट्रक घने कोहरे में डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क किनारे खड़े पुलिस वज्र वाहन में टक्कर मार दीसूचना के बाद पहुंची पुलिस ने गोरखपुर निवासी घायल चालक अरङ्क्षवद ओझा को एक निजी अस्पताल में भर्ती करा कर परिजनों को सूचना दीहरहुआ पुलिस के अनुसार डीसीएम ट्रक का चालक गोरखपुर से खाली कार्टन लादकर शिवपुर जा रहा था.

अनियंत्रित स्कॉर्पियो दुकान में घुसी

संकट मोचन मार्ग पर महेंद्रवी छात्रवास के पास सोमवार की भोर तेज गति से जा रही स्कार्पियो कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसीघटना के समय गाड़ी में सवार दो लोगों को मामूली चोट आई हैभोर होने के कारण वहां कोई मौजूद नहीं थादुर्घटना के बाद सोमवार 12 बजे तक गाड़ी घटना स्थल पर ही खड़ी रहीइसके चलते आने जाने वालों को जाम का सामना करना पड़ादुकान मालिक शंकर मौर्या और गाड़ी मालिक के बीच सुलह हो गया.