VARANASI

सेंट्रल हिन्दू बॉयज स्कूल, कमच्छा

में बुधवार को 'सेव डॉल्फिनन सेव गंगा' विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

बच्चों ने अपनी तूलिका के माध्यम से डॉल्फिन संरक्षण के विभिन्न तरीकों को कागज़ पे शानदार तरीके से उकेरा और डॉल्फिन संरक्षण के जरिये गंगा संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शायी। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया गया। पुरस्कार डॉल्फिन संरक्षण एवं शिक्षण परियोजना के परियोजना निदेशक डॉ। राजेश कुमार श्रीवास्तव एवं वेस इंडिया राष्ट्रीय सलाहकार परिषद् की सदस्य जमुना शुक्ला ने वितरित किया। बच्चों ने गंगा और पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ भी लिए ।

प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्गो में अभिषेक कुमार पटेल ने पहला स्थान ग्रहण किया। जूनियर वर्ग में अभिनव सिंह प्रथम रहे। प्रधानाचार्य डॉ। नीरू बहल ने परियोजना की तारीफ करते हुए विद्यालय में डॉल्फिन रिसोर्स सेण्टर के संचालन की आवश्यकता बतायी। डॉल्फिन प्रोजेक्ट की स्कूल कोऑर्डिनेटर अनीता मेश्राम , श्री शत्रुधन शर्मा, मुन्नी लाल , अशोक भट्टाचार्य, संदीप सोनगारा समेत विद्यालय के अन्य शिक्षकगण सारे छात्रगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनीता मेश्राम ने किया ।