- एडीएम प्रशासन कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच पड़ेंगे वोट

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए सात जनवरी को सपा की अपराजिता सोनकर, भाजपा-अद के अमित सोनकर के भाग्य का फैसला हो जाएगा। वहीं 48 सदस्यीय जिला पंचायत में चोलापुर सेक्टर नंबर तीन की प्रत्याशी रामतज्जी देवी को सहायक नामित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्याशी के बेटे दिनेश यादव को सहायक नामित किया है।

लिया तैयारियों का जायजा

एडीएम (प्रशासन) कोर्ट में बुधवार को सुबह 11 से तीन बजे तक जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच होगा। दोपहर तीन बजे के बाद मतों की गिनती और परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। जिला पंचायत के 48 सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें शामिल बारह निर्वाचित सदस्यों पर संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। उधर, राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त प्रेक्षक डॉ। ललित वर्मा ने मतगणना स्थल पर लगी बैरिकेडिंग के साथ ही मतदान तैयारी का जायजा लिया। प्रेक्षक ने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के अलावा किसी व्यक्ति, जनप्रतिनिधि को प्रांगण में प्रवेश न दिया जाए। इस बात का भी ख्याल रखने के लिए कहा कि किसी अधिकारी या सुरक्षाकर्मी द्वारा किसी जिला पंचायत सदस्य को प्रांगण में प्रवेश करने से किसी बहाने न रोका जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी ने जिला पंचायत सदस्यों को अपनी प्रथम, द्वितीय वरीयता का मत अंग्रेजी अंक 1,2में मतपत्र पर अंकित करने की सलाह दी। बताया कि इससे इतर कुछ लिखने पर मत अवैध हो जाएगा।