वाराणसी (ब्यूरो)रामलला के दर्शन को हर कोई उत्साहित हैभारत के कोने-कोने से लोग अयोध्या पहुंच रहे हैंवहीं 22 जनवरी के बाद से ही लाखों लोगों की भीड़ रामलला के दरबार में लग रही हैट्रेन, बस, कैब हर किसी से लोग अयोध्या पहुंच रहे हंैबात करें ट्रेन की तो रोजाना हजारों लोगों की भीड़ स्टेशन पर अयोध्या जाने के लिए उमड़ रही हैवाराणसी से अयोध्या नजदीक होने के कारण ज्यादातर लोग जरनल डिब्बे में सफर कर रहे हैंवहीं जिन लोगों ने कई महीने पहले से टिकट करा रखी थी वही यात्री रिजर्वेशन से अयोध्या पहुंच पा रहे हैंवहीं जनरल टिकट लेकर अयोध्या पहुंचने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है.

जनरल टिकट की मारामारी

काशी के लोगों में राम मंदिर जाने की इतनी आस्था है कि 23 जनवरी से वाराणसी से अयोध्या की ट्रेन चलने पर लोग जनरल टिकट लेकर अयोध्या पहुंचने लग गए हैंरेलवे सीबीएस अधिकारी जेपी मिश्रा ने जानकारी दी कि वाराणसी जंक्शन से लगभग आठ सौ लोग रोज अयोध्या पहुंच रहे हैंवहीं ट्रेन से अयोध्या जाने वालों की संख्या 23, 24, 25 जनवरी को सबसे अधिक रहीजनरल से लगभग 600 लोग यात्रा कर रहे हैैं तो रिजर्वेशन से यात्रा करने वालों की संख्या 200 है.

23 जनवरी को किया दर्शन

अयोध्या में 22 जनवरी को दर्शन करने के लिए पहुंचे लोग गुरुवार को वापस काशी आएउन्होंने बातचीत में बताया कि वह बंगलुरू से काशी घूमने के लिए आए थे और काशी से 21 को अयोध्या के लिए निकल गए थे। 23 जनवरी को प्रभु श्रीराम के दर्शन करने के बाद वह 25 की दोपहर वापस आए हैंउन्होंने बताया कि ट्रेन का रूट डायवर्ट होने के कारण अयोध्या की ट्रेन सुल्तानपुर तक ही जा रही थीफिर वहां से उन यात्रियों ने अयोध्या जाने के लिए बसों का सहारा लियादर्शन करके आए भक्तों ने कहा कि राम मंदिर को बड़ी भव्यता के साथ सजाया गया था और उन्हें बहुत ही अच्छे दर्शन भी हुए.

यह ट्रेन जा रही अयोध्या

वाराणसी से अयोध्या तीन ट्रेन जा रही हैं। 15668 केवाईक्यू जीआईएमबी एक्सप्रेस, 15053 सीपीआर एलजेएन एक्सप्रेस, 13151 कोआ जट एक्सप्रेस हैं.

परिवार के साथ 22 जनवरी के पहले ही अयोध्या पहुंच गए थेराम मंदिर को बहुत भव्यता के साथ सजाया गया था.

मनोहर

राम मंदिर में भीड़ तो थी पर दर्शन तब भी बहुत अच्छे से हुआअयोध्या में बहुत रौनक थी.

अंकित

काशी घूमने के बाद अब अयोध्या रामलला के दर्शन को जा रहे हैंदर्शन करने के लिए हम सभी बहुत उत्साहित हंै.

अमन

राम मंदिर का दर्शन करने जा रहे हैंट्रेेन अब अयोध्या के लिए जा रही हैबाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद अब प्रभु राम के दर्शन करेंगे.

लक्ष्मण