आरोपी पर मानहानी का केस करेगी उमंग फॉर्मेसी

VARANASI

बीएचयू के एसएस अस्पताल स्थित मेडिसिन शॉप उमंग फार्मेसी नकली दवा मामले के आरोप लगाने के खिलाफ मानहानी का केस दायर करने की तैयारी में है। उधर, कंपनी पर नकली दवा बेचने और अधिक राशि लेने का आरोप लगाने वाले डॉ। ओमशंकर ने सोशल मीडिया पर भी अभियान छेड़ दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि गड़बड़ी नहीं होने देंगे। वहीं इस मामले में कई बाहरी भी सक्रिय हो गये हैं। हालांकि इस पूरे मामले की जांच के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से जांच कमेटी गठित कर दी गई है। कंपनी का दावा है कि जिस दवा के बारे में विवाद खड़ा हुआ है वह न तो नकली है और न ही मरीजों से पैसा ज्यादा लिया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि इस प्रकरण में कंपनी वैधानिक कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। चर्चा तो यह भी है कि गरीब व मजबूर कैंसर आदि के मरीजों के लिए शुरू होने वाली अमृत योजना की आहट के कारण कुछ लोग विचलित हो गए हैं और तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।