वाराणसी (ब्यूरो)क्रिसमस का पर्व वैसे तो 25 दिसंबर को बेहद ही धूम-धाम के साथ मनाया गया, पर इसकी रौनक अभी तक देखने को मिल रही हैचर्च में अभी भी सुबह और शाम की प्रेयर हो रही है और अनगिनत लोग मंगलवार को भी प्रभु यीशु के दर्शन करने पहुंचेसाथ ही चर्च में सजी झांकी की सुंदरता देखते बन रही थीसिर्फ ईसाई धर्म के ही नहीं बल्कि सभी धर्मों के लोग प्रभु यीशु के दर्शन करने पहुंचे थेऐसे में लोगों ने चर्च में खूब सेल्फी ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट कीइसके साथ ही बनारस के सेंट जांस, कैथलिक चर्च, फातिमा चर्च, ईसीआई चर्च आदि शहर के चर्च जो भव्य रूप से क्रिसमस के मौके पर सजाए गए थे उनकी फोटोज भी लोगों ने क्लिक करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कीट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर क्रिसमस से जुड़ी तमाम वीडियो भी खूब पोस्ट की गईफोटो पोस्ट करने का सिलसिला अभी तक जारी है और लोगों ने अपने घरों में सजाए क्रिसमस ट्री की भी पोस्ट अपने अकाउंट से पोस्ट कीइस साल बहुत से चर्च ने क्रिसमस पर एकता का संदेश दिया था.

यह किए ट्वीट

क्रिसमस भले ही ईसाई धर्म के लोगों का त्योहार हो पर सभी धर्म के लोग मिल-जुलकर मनाते हैंइससे भारत की एकता का पता चलता है.

सोहेल

क्रिसमस आते ही देश-विदेश के सभी लोगों में बेहद उत्साह देखने को मिलता हैसभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं

अदिति

क्रिसमस पर बनारस के चर्च की रौनक देखने लायक थीहर किसी ने साथ मिलकर प्रभु यीशु के दर्शन किए और प्रार्थना की

सिद्धांत

दिसंबर का महीना बहुत खास होता है क्योंकि इसमें क्रिसमस का त्योहार आता हैयह हमारे लिए सबसे बड़ा त्योहार है

विशाल