- कांग्रेस को यूपी में वापस सत्ता में लाने का जिम्मा उठाने वाले प्रशांत कुमार की टीम के आठ मेम्बर्स पहुंचे बनारस

- महानगर और जिला संगठन के कार्यकर्ताओं संग की बैठक, पुराने कांग्रेसियों से भी की मुलाकात

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

यूपी में कांग्रेस को 2017 चुनावों में जोरदार ढंग से वापस जाने का जिम्मा उठाने वाले पीके यानि प्रशांत कुमार पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र से अपनी अभियान को आगे बढ़ाने में जुट गए हैं। इस क्रम में मंगलवार को पीके की टीम के आठ मेम्बर्स बनारस पहुंच गए और जुट गए कांग्रेसियों को एकजुट करने में। पूरा दिन बैठकों का दौर चला और शाम को टीम ने पुराने कांग्रेसियों से मुलाकात कर संगठन की कमजोरी को दूर करने की प्लैनिंग की।

पहले संगठन हो मजबूत

पीके का प्लैन है यूपी के हर जिले में पहले संगठन मजबूत हो ताकि चुनाव के दौरान हर कार्यकर्ता मजबूती से काम करे। इसके लिए टीम के मेम्बर्स ने पहले दिन मैदागिन स्थित कांग्रेस कार्यालय पर जिला और महानगर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं संग बैठक की। पूरा दिन बैठक होने के बाद कुछ बड़े नेताओं से मुलाकात की और शाम को पुराने कांग्रेसियों से मिलकर संगठन में कमजोरी को दूर करने पर बातचीत की। बुधवार को पीके की टीम फ्रंटल संगठन के पदाधिकारियों से मिलेगी।