वाराणसी (ब्यूरो)अब सिटी व आसपास के कामर्शियल काम्प्लेक्स और हास्पिटल पहले से और अधिक सेफ होंगेइनकी सेफ्टी के लिए सिटी के आसपास के क्षेत्र में चार माडर्न फायर स्टेशन बनाने की योजना हैइनमें बड़ागांव कुरु, जाल्हुपुर, सारनाथ का आउटर एरिया और राजातालाब शामिल हैचार फायर स्टेशन में से बड़ागांव कुरु में 4050 वर्गमीटर में माडर्न फायर स्टेशन बनाने के लिए जमीन मिल गई हैइस स्टेशन में सब कुछ माडर्न होगाकहीं भी आगजनी की घटनाएं होगी तो सबसे पहले फायरकर्मी पहुंचेंगेसिटी में टै्रफिक होने की वजह से कई जगह समय पर फायर की गाडिय़ां नहीं पहुंच पाती हैंकुरु में फायर स्टेशन बनने से आसपास की फसलें सेफ रहेगी और कामर्शियल भवन भी सुरक्षित होगा.

26 आवास बनेंगे

फायर स्टेशन में कुल 26 आवास बनाए जाएंगेइसके अलावा 26 फायर सर्विस कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी। 4 फायर टेंडर रखे जाएंगेइसके अतिरिक्त एक प्रशासनिक भवन का निर्माण किया जाएगा जहां पर अधिकारियों के लिए ऑफिस होगाबैरक का भी निर्माण किया जाएगाइससे आग से होने वाले किसानों की फसलों नुकसान को रोका जा सकेगा तथा अन्य व्यावसायिक भवनों में होने वाले अग्नि दुर्घटनाओं से होने वाले नुकसान को न्यून किया जाएगा.

4050 वर्गमीटर भूमि

फायर स्टेशन के लिए जिलाधिकारी ने ग्राम कुरु, ब्लॉक बड़ागांव, तहसील पिंडरा में 4050 वर्ग मीटर भूमि आवंटित कर दी गई हैशीघ्र ही प्रस्ताव फायर सर्विस मुख्यालय के माध्यम से शासन को स्वीकृति के लिए प्रेषित किया जाएगाजल्द ही कुरु में फायर स्टेशन का निर्माण होगा जिससे आम जनमानस को सुविधाएं प्राप्त होगी.

एमटी स्टोर से लेकर रेस्क्यू

फायर स्टेशन में एमटी स्टोर, नार्मल स्टोर, इक्वीपमेंट रेस्क्यू, रिटेल लाइफ सेविंग का भी निर्माण होगाइससे समय-समय पर आवश्यकतानुसार यूज किया जाएगाइससे पूरा ब्लाक, पूरा क्षेत्र कवर किया जाएगाफायर स्टेशन बन जाने से शहर ही नहीं आसपास के इलाके लोगों को भी सहूलियत मिलेगीकहीं भी आगजनी की घटनाएं होगी तो तुरंत फायर बिग्रेड की गाडिय़ां पहुंचेंगी.

राजातालाब में बनेेंगे स्टेशन

फायर स्टेशन आसपास के क्षेत्र में तीन स्थानों पर और बनने हैइनमें जाल्हुपुर, सारनाथ का आउटर एरिया और राजातालाब शामिल हैइन एरिया में फायर स्टेशन के लिए जमीन की तलाश की जा रही हैचीफ फायर आफिसर आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि राजातालाब में फायर स्टेशन इसलिए बनना जरूरी है कि गंजारी स्टेडियम का निर्माण हो रहा हैस्टेडियम के आसपास होटल और बहुत सारे हास्टिपल बनने जा रहे हैइनकी सेफ्टी के लिए वहां पर फायर स्टेशन बनाने के लिए जोरों से जमीन की तलाश की जा रही है.

जाल्हुपुर, सारनाथ में भी स्टेशन प्रस्तावित

जाल्हुपर और सारनाथ के आउटर एरिया में फायर स्टेशन प्रस्तावित हैइसके लिए जमीन की तलाश की जा रही हैआनंद सिंह राजपूत ने बताया कि राजातालाब तहसील के ग्राम खजुरी में भूमि का आवंटन हो गया थाफायर सर्विस मुख्यालय के माध्यम से प्रदेश शासन को फायर स्टेशन की स्वीकृति के लिए भेजा गया है जो विचाराधीन है.

शहर से सटे क्षेत्र में चार फायर स्टेशन बनाने की योजना हैइनमें से बड़ागांव के कुरु में 4050 वर्गमीटर में फायर स्टेशन बनाने के लिए तैयारी चल रही है.

आनंद सिंह राजपूत, चीफ फायर अफसर