-बिजली चोरी रोकने के लिए शुरू अभियान को सक्सेस बनाने के लिए पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम ने की तैयारी

-हर घर तक पहुंचे कर्मचारी और न हो कोई रोक टोक इसलिए अब सबको दी जायेगी स्पेशल जैकेट व आई कार्ड

VARANASI : इन दिनों अपने शहर के हर इलाके में बिजली चोरी को रोकने के लिए बड़ा अभियान चल रहा है। इसमें शामिल बिजली विभाग के लोग घर घर पहुंचकर चेकिंग कर रहे हैं लेकिन कई जगहों पर घर में लेडीज के अकेले रहने की स्थिति में इनकी एंट्री को लेकर किचकिच भी हो रही है। इसलिए इस किचकिच को दूर करने के लिए बिजली विभाग अब अपने कर्मचारियों को स्पेशल जैकेट और संविदा कर्मियों को आई कार्ड प्रोवाइड करेगा। ताकि इनको बेरोक-टोक कहीं भी चेकिंग के लिए भेजा जा सके।

देख लें आई कार्ड

इस तरह की क्रिएट हो रही किचकिच से बचने के लिए लोगों की पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम में डेली कॉल आ रही है और वे इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन मांग रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब से चेकिंग शुरू हुई है तब से डेली दिन में एक दो बार लोग चेकिंग के नाम पर घर पहुंच आ रहे हैं। घर में अकेले रहने के दौरान लेडीज अगर गेट नहीं खोलती हैं तो उनको धौंस दी जा रही है। इससे लोगों में इस कैंपेन को लेकर डर सा समा गया है। इस बारे में पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम की एमडी डॉ। काजल का कहना है कि इस समस्या के निदान के लिए ही विभाग ने अपने परमानेंट कर्मचारियों को स्पेशल जैकेट देने की तैयारी की है। जबकि संविदा पर काम करने वाले बिजली कर्मचारी जो चेकिंग के लिए जायेंगे उनको एजेंसी से आई कार्ड प्रोवाइड कराने को कहा है। ताकि ये जब चेकिंग को निकलें तो लोग इनको आसानी से पहचान सकें। एमडी का कहना है कि चेकिंग के नाम पर जो भी लोग आपके घर पहुंचे उनसे हर हाल में आई कार्ड दिखाने को कहें। अगर वह आई कार्ड दिखाने में आनाकानी करे तो उसे एंट्री न दें।