- राम नाईक से अकेले में पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी के हालात पर की चर्चा

- सपा कुनबे में चल रहे घमासान की ली जानकारी

VARANASI

डीएलडब्लू मैदान में अपना भाषण खत्म करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी उतरकर स्टेज के पीछे बने स्विस कॉटेज में गए। वहां उन्होंने यूपी के गवर्नर राम नाईक से मुलाकात की। इस दौरान इन दोनों के अलावा कोई भी उस कॉटेज में मौजूद नहीं था। यहां तक कि किसी भी केंद्रीय मंत्री को उस कॉटेज में जाने की इजाजत नहीं दी गई।

मीटिंग के सियासी मायने

बीजेपी से जुड़े उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि पीएम और गवर्नर की इस क्भ् मिनट की मीटिंग के दौरान पीएम ने गवर्नर से यूपी में चल रहे सियासी घमासान के बारे में चर्चा की। बात दें कि पिछले कई दिनों से सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी में पारिवारिक संघर्ष चल रहा है, जो अब खुलकर सामने आ चुका है। पीएम मोदी ने वाराणसी आने से पहले इस संकट का इशारे में जिक्र करते हुए महोबा में सपा और बसपा पर कटाक्ष भी किया था।