-एक मई को ज्ञान प्रवाह भी जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

पीएम नरेंद्र मोदी एक मई को सामनेघाट स्थित ज्ञान-प्रवाह जाएंगे। संस्था की परंपरा के अनुसार पीएम वहां गंगा कलश पूजन करेंगे। संस्कार व अनुष्ठान केंद्र के बटुक वेद मंत्रों से उनका अभिनंदन करेंगे। पीएम का वहां जाना सांस्कृतिक विरासत को नवजीवन देगा। खासकर काशी के लुप्त होते हुनर को बढ़ाने, परंपराओं को पुनर्जीवन देने के लिए लोगों की चेतना को पुष्ट किया जा रहा है। यहां धातुकला, काष्ठकला, मिट्टी की कला को सहेजने के लिए प्रयासों की थाती दृष्टिगोचर होती है। काशी के कुछ कारीगर संस्था परिसर में ही अपनी परंपराओं को सहेज रहे हैं। संस्था के सहायक निदेशक डॉ। नीरज पांडेय ने बताया कि प्रबंध न्यासी विमला पोद्दार और निदेशिका प्रो। कमल गिरि के निर्देशन में तैयारियां चल रही हैं। वहीं एक मई को बलिया में होने वाले पीएम के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जयापुर के ग्राम प्रधान नारायण पटेल को बुलावा भेजा गया है।