पीएम ने ट्विटर पर बयां की बनारस विजिट अपनी फिलिंग्स

दिल्ली पहुंचते ही पोस्ट की बीएचयू कन्वोकेशन और रविदास मंदिर में दर्शन की फोटोज

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

पीएम नरेन्द्र मोदी सोमवार को बनारस में थे। पहले संत रविदास मंदिर और फिर बीएचयू में कन्वोकेशन में बच्चों को डिग्री देने के बाद दोपहर में बनारस से रवाना हुए तो हर कोई बस इसी इंतजार में था कि इस बार अपने संसदीय क्षेत्र की विजिट पर उनकी क्या प्रतिक्रिया रही होगी। शाम होते होते पीएम ने सबसे पहले अपनी इस फिलिंग को लोगों के सामने ट्विटर के जरिये रखा और उन्होंने बनारस दौरे की अपनी कुछ पिक्चर्स भी साझा की।

बच्चों को दी सीख

मोदी ने कुल चार पोस्ट ट्विटर पर डाले। इनमें दो बीएचयू कन्वोकेशन के दौरान दी गई उनकी स्पीच के कुछ अंश थे। इनमें पीएम ने यूथ को निराश कतई न होने की सीख देते हुए आगे बढ़ने को कहा। वहीं सीर में दर्शन के बाद उन्होंने खुद को बहुत भाग्यशाली बताते हुए रविदास मंदिर में दर्शन को अच्छा अनुभव बताया। उन्होंने बीएचयू कन्वोकेशन के दौरान अपने हाथों स्टूडेंट्स को दी गई डिग्री की फोटोज को भी पोस्ट करते हुए स्टूडेंट्स को उनके फ्यूचर के लिए विशेज दीं।