वाराणसी (ब्यूरो)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा भी होगीराजातालाब के आगे खजुरी गांव में स्थान का चयन हो गया हैभाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज की अगुवाई में भाजपा के पदाधिकारियों ने मौके का मुआयना कियावाहन पार्किंग से लेकर लक्खा भीड़ के प्रबंधन की कसौटी पर स्थान मुफीद पायारिपोर्ट बनाकर काशी क्षेत्र कार्यालय के माध्यम से पीएमओ को भेज दी गई हैजहां से संस्तुति का इंतजार है

पीएम मोदी का पूर्वांचल की धरती पर तीन मार्च को ही आगमन हो जाएगासबसे पहले चंदौली में जनसभा आयोजित होगीइसके बाद रात विश्राम के लिए पीएम मोदी बनारस आ जाएंगेअगले दिन चार मार्च को बनारस में रोड शो होगालंका से पांडेयपुर के बीच पीएम मोदी का काफिला भ्रमण करेगारणनीति के तहत शहर के तीनों विस क्षेत्र कैंट, दक्षिणी व उत्तरी में रोड शो का आयोजन करेंगेचार तारीख को पीएम मोदी की एक और जनसभा होगीसंभावना है कि बनारस व जौनपुर के बार्डर पर आयोजित की जाएइसके बाद पांच मार्च को राजातालाब के खजुरी गांव में जनसभा करेंगेदोपहर बाद आयोजन किया जाएगा

पहले भी खजुरी में हुई जनसभा

पीएम मोदी की पहले भी खजुरी में जनसभा हो चुकी हैवर्ष 2014 में पहली जनसभा भी खजुरी में हुई थीपीएम मोदी की अब तक हुई सभाओं की बात करें तो वाराणसी संसदीय क्षेत्र के सभी विस क्षेत्रों में हो चुकी हैजिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला इकाई समेत महानगर व क्षेत्र के कार्यकर्ता जुट गए हैंजिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं.