-आज पीएम देंगे दिव्यांगों को विशेष उपकरण, हर कैटेगरी का है अलग कोड

-पी का मतलब कैलीपर्स, एम का मतलब मेंटल उपकरण

-प्रोग्राम में मिलेगा सिर्फ चुनिंदा को उपकरण, बाकी को मिलेगा ब्लॉक पर

VARANASI

पीएम नरेंद्र मोदी दिव्यांगों को विशेष उपकरण देने ख्ख् जनवरी शुक्रवार को बनारस आ रहे हैं। डीएलडब्ल्यू इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर इन उपकरणों के लिए नौ हजार से अधिक दिव्यांग रजिस्टर्ड हैं। ये तोहफा तो रजिस्टर्ड सभी दिव्यांगों के लिए है, मगर प्रोग्राम में सिर्फ चुनिंदा दिव्यांगों को ही उपकरण मिलेगा। बाकी दिव्यांगों को अगले कुछ दिनों में ब्लॉक लेवल पर उपकरण दिये जाएंगे। पीएम के प्रोग्राम के लिए दिव्यांगों को कोड वर्ड दिया गया है। इसी कोड के आधार पर उन्हें कार्यक्रम में सीट और उपकरण दिये जाएंगे।

कोड वर्ड से स्थान और उपकरण

आज शुक्रवार को डीएलडब्ल्यू इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर दिव्यांगों का जमावड़ा होगा। जहां पीएम नरेंद्र मोदी विशेष उपकरण का तोहफा देंगे। जिला प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल और उपकरण के लिए दिव्यांगों को कोड दिया है। एडीएम सिटी विन्ध्यवासिनी राय ने बताया कि अलग-अलग कैटेगरी के उपकरण होने से दिव्यांगों को कोई प्रॉब्लम न हो, इसके लिए कोडिंग की गई है। कोडिंग के मुताबिक ए का मतलब दिव्यांग का सहायक, बी का मतलब ट्राई साइकिल, डब्ल्यू का मतलब व्हीलचेयर, एच का मतलब हियरिंग एड, पी का मतलब कैलीपर्स, एम का मतलब मेंटल उपकरण और वी का मतलब दृष्टिबाधित उपकरण है। इन्हीं कोड के अनुसार कार्यक्रम स्थल पर दिव्यांगों को बैठाया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर पहली लाइन में वीआईपी, अफसरों, मीडिया के अलावा लुंबा योजना के तहत आई विधवा बैठेंगी। दिव्यांगों के विशेष उपकरण को इंटर कॉलेज के ग्राउंड के अलावा सूर्य सरोवर परिसर में भी रखा गया है।