PM के आगमन के मद्देनजर जबरदस्त हुई तैयारी

VARANASI

पीएम के आगमन के मद्देनजर कबीर नगर में बुधवार को जबरदस्त तैयारी हुई। पुलिस और प्रशासनिक अमला दिन-रात वहां डंटा रहा। बैरिकेडिंग लगाने से लेकर साफ-सफाई होती रही। इसके साथ ही डीएलडब्ल्यू स्थित कार्यक्रम स्थल और पीएम के निर्धारित रूट पर भी सफाई के लिए नगर निगम ने पूरी ताकत झोंक दी।

कचहरी से लेकर इंग्लिशिया लाइन और लहरतारा से डीएलडब्ल्यू तक जबरदस्त सफाई अभियान चला। डिवाइडर व पटरियों को पानी से साफ किया गया। बीएचयू और उसके आसपास के इलाके में भी सफाई कराई गई। सौ सफाई कर्मियों को प्रधानमंत्री के रूट और कार्यक्रम स्थल पर सफाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नगर निगम के तहसीलदार अविनाश कुमार के मुताबिक भेल, तरना, शिवपुर, सर्किट हाउस, कचहरी, नदेसर, कैंट, लहरतारा, मंडुआडीह, डीएलडब्ल्यू फ्लाई ओवर, डीरेका मैदान आदि इलाकों में बिजली और टेलीफोन के खंभों पर लगे विज्ञापनों को हटाया गया। आईपीडीएस योजना के तहत मॉडल बने कबीर नगर का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसे देखते हुए नगर निगम का अमला नगर आयुक्त डॉ। श्रीहरि प्रताप शाही के नेतृत्व में मंगलवार को इलाके का भ्रमण किया। इस दौरान दशकों से पार्क में कब्जा जमाए आवास विकास को फटकार लगाई और उसे खाली कराया। मुख्य अभियंता नगर निगम कैलाश सिंह को निर्देशित किया कि पार्क की चहारदीवारी बनाकर उसमें बच्चों के खेलने-कूदने के लिए इंतजाम किए जाएं। पार्क का नामकरण बाल उद्यान किया गया है।