-22 जनवरी को दिल्ली से एक घंटा लेट उड़ेंगे मोदी, सुबह 10.15 के बजाए 11.15 बजे आएंगे बनारस

VARANASI

दिव्यांगों को कृत्रिम अंग/विशेष उपकरण देने ख्ख् जनवरी को बनारस आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में बदलाव हो गया है। गुरुवार को आए प्रोटोकाल के मुताबिक अब पीएम नरेंद्र मोदी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से एक घंटा लेट बनारस आएंगे। हालांकि प्रोग्राम में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है।

8.भ्भ् के बजाए 9.भ्भ् पर उड़ेंगे

गुरुवार को आए रिवाइज प्रोटोकाल के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 9.भ्भ् बजे नई दिल्ली से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे। इससे पहले उन्हें सुबह 8.भ्भ् बजे उड़ान भरनी थी। सुबह क्क्.क्भ् बजे वे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से पीएम सुबह क्क्.ख्0 बजे हेलीकॉप्टर से बीएचयू के लिए उड़ान भरेंगे। बीएचयू हेलीपैड पर उतरने के बाद वे क्क्.ब्भ् बजे वहां से डीएलडब्ल्यू के लिए सड़क मार्ग से निकलेंगे। दोपहर क्ख् बजे डीएलडब्ल्यू पहुंचने के साथ दिव्यांगों के लिए आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दोपहर एक बजे तक वे कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। दोपहर क्.0भ् बजे वे डीएलडब्ल्यू से सड़क मार्ग से बीएचयू के लिए निकलेंगे। दोपहर क्.ख्0 बजे पहुंचने के बाद वे दोपहर क्.ख्भ् बजे हेलीकॉप्टर से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे। दोपहर क्.ब्भ् बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर क्.भ्0 बजे प्लेन से लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे।