- पीएम के आगमन के चलते गुरुवार देर रात से नो लागू हो जायेगी एंट्री

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

अगर आप 22 जनवरी यानि शुक्रवार को किसी काम से शहर बीएचयू डीरेका मार्ग होते हुए कहीं जाना चाह रहे हैं तो समय लेकर घर से निकले क्योंकि पीएम के दौरे को लेकर बीएचयू-डीरेका मार्ग शुक्रवार की सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक पूरी तरह सील रहेगा। वाहनों का डायवर्जन दूसरी ओर किया जाएगा। गुरुवार की देर रात से बड़े वाहनों के लिए नो एंट्री लगा दी जाएगी। करीब साढ़े तीन सौ बसों से दिव्यांगों को आना व जाना तथा डेढ़ सौ ट्रकों से उपकरण व ट्राई साइकिल पहुंचाना है।। ऐसे में सभी पुलिस वालों को ज्यादा अलर्ट रहने को कहा गया है। जब तब अंतिम बस निकल नहीं जाएगी डीरेका-बीएचयू मार्ग को खोला नहीं जाएगा। एम्बुलेंस व मरीजों से सम्बन्धित वाहन तथा शव वाहन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।

ये है डायवर्जन

- डाफी की तरफ से कोई भी बड़ा वाहन बीएचयू की तरफ नहीं आने दिया जाएगा

- नगवां चौकी से प्रत्येक वाहन को लंका थाना होते हुए रविदास गेट की तरफ निकाला जाएगा

- भिखारीपुर तिराहा से सभी प्रकार के वाहन बीएचयू की तरफ या डीरेका की तरफ नहीं जा सकेंगे

- इन वाहनों को चितईपुर की तरफ मोड़ जाएगा

- महमूरगंज तिराहा से डीरेका की तरफ कोई भी वाहन नही जाएगा

- इन वाहनों को महमूरगंज तिराहा से रथयात्रा अथवा मंडुवाडीह चौराहा के तरफ मोड़ा जाएगा

- मंडुआडीह चौराहे से प्रत्येक वाहन को महमूरगंज व रथयात्रा की तरफ तथा लहरतारा चौराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा

- मुढै़ला तिराहा से मंडुवाडीह की तरफ किसी भी वाहन को नही जाने दिया जाएगा

- इन वाहनों को चांदपुर-कैंट की तरफ मोड़ा जाएगा

- चांदपुर चौराहा से मंडुआडीह की तरफ कोई भी वाहन नहीं जायेगा

- इन वाहनों को कैंट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा