-प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से की तैयारी की समीक्षा

-पीएम की सुरक्षा के साथ श्रद्धालुओं के लिए की जा रही तैयारी का लिया जायजा

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

पीएम नरेंद्र मोदी 22 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस आ रहे हैं। उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। बीएचयू से सीरगोवर्धन जाने वाले रास्ते पर मजबूत बैरेकेडिंग करने का निर्देश दिया। पीएम के प्रोग्राम को लेकर प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पाण्ड्या और डीजीपी जावीद अहमद ने बुधवार को जिला के अधिकारियों संग वीडियो कांफ्रेंसिंग कर तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि रविदास मंदिर के पास सड़क संकरी है, जहां वीआईपी फ्लीट घूमने में प्रॉब्लम हो सकती है। इसलिए कार्यक्रम से पहले इसकी समुचित व्यवस्था कर ली जाए। अगर फ्लीट फंसी तो कार्रवाई निश्चित है।

अस्थायी शौचालय, पेयजल, डॉक्टर सबकी रहेगी व्यवस्था

22 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी बनारस आ रहे हैं। वे बीएचयू के कन्वोकेशन के साथ रविदास मंदिर में दर्शन करने जाएंगे। प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पीएम के अलावा रविदास मंदिर आ रहे लाखों श्रद्धालुओं को लेकर चल रही तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने 22 फरवरी को होने वाले रूट डायवर्जन योजनाबद्ध तरीके से करने का निर्देश दिया। कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने अब तक की गई तैयारी के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि पीएम के प्रोग्राम में आने वाले सभी रास्ते पर जवानों के साथ खुफिया की नजर रहेगी। अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। मजबूत बैरेकेडिंग के साथ जगह-जगह बैरियर लगाए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं को देखते हुए शौचालय और पानी के टैंकर की व्यवस्था की जा रही है। मेडिकल कैंप के साथ एंबुलेंस की भी व्यवस्था रहेगी। सुरक्षा को देखते हुए होटल, रेल-बस स्टेशन पर नियमित जांच कराई जा रही है। मीटिंग में आईजी एसके भगत, डीएम राजमणि यादव, एसएसपी आकाश कुलहरि समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।