वाराणसी (ब्यूरो)अगले दो माह में तीनों बोर्ड के एग्जाम शुरू होने वाले हैऐसे में जैसे-जैसे एग्जाम्स के दिन नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे स्टूडेंट्स में टेंशन भी बढ़ती जा रही हैजिन्हें बहुत ज्यादा टेंशन है वे अब इससे फ्री हो जाएंक्योंकि सीबीएसई रैप 'टेक इट इजीÓ स्टूडेंट को एनर्जेटिक बना रहा हैबोर्ड एग्जाम में स्टूडेंट घर बैठे अपनी हर प्रॉब्लम को आसान कर सकते हैंसेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) की वेबसाइट पर स्टूडेंट्स के लिए ढेर सारे पॉडकास्ट अवेलबल हैंजो बच्चों के एग्जाम की स्ट्रेस को दूर करने के साथ ही एग्जाम के दिन क्या करना है, क्या-क्या लेकर जाना है और प्रिपरेशन किस तरह करें, यह भी बता रहा हैइसके साथ ही पॉडकास्ट पर एग्जाम रैप 'टेक इट इजीÓ तैयार कर अपलोड किया गया हैदो मिनट 49 सेकेंड का रैप सुनकर स्टूडेंट तुरंत एनर्जेटिक महसूस करने लगेंगेसीबीएसई की इस व्यवस्था को देखते हुए यूपी बोर्ड और आईसीएससीई भी बहुत जल्द स्टूडेंट के लिए हेल्पलाइन जारी करने के साथ ऐसे कुछ ऑनलाइन जारी करने की तैयारी में है.

प्रिपरेशन में हेल्पफुल बनेगा पॉडकॉस्ट

सीबीएसई की मेन वेबसाइट ओपन करने पर सबसे नीचे स्टूडेंट एंड पैरेंट्स कार्नर हैजिसे खोलने पर सीबीएसई द्वारा तैयार किया गया अलग-अलग चीजों के लिए पॉडकास्ट मिलेगासीबीएसई ने एग्जाम प्रिपरेशन के लिए भी हिंदी और इंग्लिश लैंग्वेज में पॉडकास्ट बनाए हैंजिसे क्लिक करने पर जो आवाज आएगी वह बताएगी कि स्टूडेंट किस टाइम पर पढ़ाई कर सकते हैं, और साथ ही उन्हें अच्छे से सबकुछ याद हो इसके लिए भी आइडिया शेयर करेगीसाथ ही शारीरिक रूप से फिट रहने के टिप्स भी पॉडकास्ट के जरिए बताए जा रहे हैं.

पैरेंट्स के लिए दिया टिप्स करेगा अवेयर

पॉडकास्ट के जरिए सीबीएसई ने पैरेंट्स को भी टिप्स दिए गए हैपैरेंट्स के लिए जो पॉडकास्ट बना है, उसे क्लिक करते ही, पैरेंट्स को समझाते हुए आवाज आती है कि स्टूडेंट पर एक्सट्रा पढ़ाई का प्रेशर ना बनाएं, किसी भी बच्चे से उसका कंपेयर ना करें जैसे टिप्स बताए गए हैंजो पैरेंट्स को एग्जाम से पहले अवेयर करेगा.

दोस्त फॉर लाइव एप करेगा आपकी मदद

सीबीएसई द्वारा प्ले स्टोर पर दोस्त फॉर लाइव एप अपलोड किया गया हैजिस स्टूडेंट डाउनलोड कर सकते हैंइस एप पर सीबीएसई के काउंसलर, प्रिंसिपल और साइकोलॉजिस्ट आपकी मदद करने के लिए सप्ताह में तीन दिन अवेलबल हैंसोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 9:30 से 1:30 बजे तक, दोपहर में 1:30 से 5:30 बजे के बीच स्टूडेंट कोई भी स्लॉट बुक कर सकते हैंवहां एक्सपर्ट से अपनी परेशानी शेयर कर उसका सॉल्यूशन घर बैठे पा सकते हैं

करियर को लेकर भी गाइड कर रहा पॉडकास्ट

सिर्फ एग्जाम ही नहीं सीबीएसई ने कुछ पॉडकास्ट कॅरियर गाइड के लिए भी तैयार किए हैंजिस पर क्लिक करके 10 वीं और 12 वीं की पढ़ाई के बाद स्टूडेंट क्या करें इसमे पॉडकास्ट उनकी मदद करेगाइसके साथ ही बोर्ड एग्जाम वाले दिन स्टूडेंट को किन बातों का ख्याल रखना चाहिए, इसका भी पॉडकास्ट अवेलबल हैजिसपर क्लिक करके स्टूडेंट एग्जाम वाले दिन किन बातों का ख्याल होना होता है, इसे जान पाएंगे

इस नाम से बना है पॉडकास्ट

-टाकिंग डिप्रेशर

-टिप्स फॉर पैरेंट्स

-सीबीएसई एग्जाम रैप

-नो एबाउट सीबीएसई कॅरियर गाइडेंस पोर्टल

-टिप्स फार स्टूडेंट

-वाट टू डू ऑन एग्जाम डे

-क्विक टिप्स फार एग्जाम प्रिपरेशन

-स्ट्रेस बिल्डर्स एंड स्ट्रेस बूस्टर

बच्चों के फ्यूजर और उनके मनोदशा को देखते हुए सीबीएसई कई सारी व्यवस्थाएं लागू की हैइसमें पॉडकास्ट और दोस्ती फॉर लाइव एप भी हैसीबीएसई के वेबसाइट पर कई सारे पॉडकास्ट अवेलबल हैजो स्टूडेंट की एग्जाम में न सिर्फ हेल्प करेंगे, बल्कि उनके डिप्रेशन और स्ट्रेस को भी दूर करने में मदद करेंगेइसके अलावा पैरेंट्स बच्चे से कैसा बिहैव करें पॉडकास्ट यह भी गाइड करेंगे.

परवीन कैशर, कोआर्डिनेटर-सीबीएसई व प्रिंसिपल-सनबीम लहरतारा