-मुम्बई से कमाई कर कैंट स्टेशन पहुंचने वाले पैसेंजर्स पर धौंस जमाकर करते थे अवैध वसूली

-जीआरपी की सीआईए टीम ने चेतावनी देकर छोड़ा

VARANASI

विदेशों व मुम्बई से सालों की गाढ़ी कमाई करके महानगरी एक्सप्रेस से वाराणसी कैंट स्टेशन आने वाले पैसेंजर्स पर धौंस जमाकर अवैध वसूली करने वाले तथाकथित खाकी वर्दीधारियों को रविवार को ट्रेन में मिलने पर जीआरपी के सीआईए टीम ने ऑफिसर्स के साथ उन्हें धर दबोचा। बाद में उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। उनको निर्देश दिये गये कि दोबारा दिखे तो कार्रवाई होगी।

मिली थी शिकायत

पुलिस मुख्यालय को यह शिकायत मिल रही थी कि सऊदी अरब, सिंगापुर, कोलम्बो, अरब देशों से मेहनत की कमाई लेकर घर लौटने वाले पैसेंजर्स से महानगरी एक्सप्रेस में धौंस जमाकर पैसे की वसूली की जाती है। ट्रेन के तड़के कैंट स्टेशन पहुंचने पर ये पैसेंजर्स मऊ, आजमगढ़, भटनी, दोहरीघाट, औडि़हार, गाजीपुर, बलिया आदि जिलों के लिए बसों में सवार होकर घरों को जाते हैं। इससे पहले ही स्टेशन पर उनसे अवैध वसूली शुरू हो जाती है। स्टेशन पर ऐसे पैसेंजर्स को खाकी वर्दीधारी अपने को जीआरपी व आबकारी विभाग का बताकर उनसे रुपये ऐठ लेते हैं। किसी ने इसकी जानकारी एडीजी रेलवे, लखनऊ जीएल मीणा को दी। इस पर एडीजी ने जीआरपी मुख्यालय के सीआईए सहित इंस्पेक्टर जीआरपी कैंट को महानगरी एक्सप्रेस के कैंट स्टेशन पर पहुंचने पर जांच करने का निर्देश दिया। जांच के दौरान गैर डिस्ट्रिक्ट में तबादला हुए तथा पुलिस विभागों से निलम्बित कई हुए जवान हत्थे चढ़ गए। जिन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया।