वाराणसी (ब्यूरो)स्पेशल-26 की तर्ज पर बनारस में लूटपाट करने वाले ईरानी गैंग पर कमिश्नरेट पुलिस कहर बनकर टूट पड़ी हैएक सप्ताह के अंदर पुलिस ने गैंग पर सेकंड स्ट्राइक किया और इमिलियाघाट से चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लियाइन्हीं लुटेरों ने ङ्क्षवध्यवासिनी कालोनी के पास मंदिर से दर्शन कर लौट रही महिला से फर्जी क्राइम ब्रांच की पुलिस बनकर लूट की थीइसके अलावा इस गैंग ने पिछले दिनों शिवपुर, भेलूपुर और कैंट थाना क्षेत्र में कई महिलाओं के जेवर लूटे थेगैंग के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस दूसरे जिले और प्रदेश के अधिकारियों से संपर्क कर ईरानी गैंग से जुड़े लुटरे के बारे में रिपोर्ट मांग रही है, जिससे उनके खिलाफ आईपीसी की धाराएं बढ़ाई जाएपुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने कहा कि नीट सॉल्वर गैंग की तरह ईरानी गैंग को खत्म करने के लिए ऑपरेशन क्लीन चलाया गया हैबहुत जल्द ही पूरे देश से इस गैंग का खात्मा होगा.

पुलिस लाइन सभागार में मंगलवार को वरुणा जोन के डीसीपी आदित्य लांग्हे ने गैंग के चारों लुटरों को मीडिया के सामने पेश करते हुए कहा कि टकटकपुर निवासी गीता चंदानी (60 वर्ष) कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार स्थित ङ्क्षवध्यवासिनी कालोनी के पास गत शनिवार को नवदुर्गा मंदिर में दर्शन कर लौट रही थींइसी दौरान ईरानी गैंग के तीन लुटेरों ने अपने को क्राइम ब्रांच (पुलिस) बताते हुए गीता चंदानी के दो कंगन व अंगूठी लूटने के साथ फरार हो गए, चौथा दूर थाउन्होंने बताया कि वरुणा जोन के एडीसीपी प्रबल प्रताप ङ्क्षसह व काशी जोन के एडीसीपी राजेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम लगाई गई थीकैंट पुलिस को सूचना मिली कि ईरानी गैंग के लुटेरे रेहान अली, इकबाल अली, सलमान हुसैन, इब्राहिम अली इमिलियाघाट तिराहे के पास हैंपुलिस ने घेराबंदी करते हुए चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लियाआरोपित पिपरिया थाना, रेलवे स्टेशन रोड, जिला होशगाबाद मध्य प्रदेश के रहने वाले हैंउनके पास से लूटे गए जेवर की बिक्री के 58 हजार रुपये, लूट के जेवर, घटना के दौरान इस्तेमाल किए गए चारपहिया कार, तमंचा व कारतूस, फर्जी आधार कार्ड व गांजा बरामद किया है

पहले भी शहर में की हैं लूट की घटनाएं

भेलूपुर थाना क्षेत्र के दुर्गाकुंड व गुरुधाम में 29 अप्रैल को लुटेरों ने जेवर उड़ाए थेकैंट थाना क्षेत्र में पांच माह पूर्व इसी गैंग ने लूट किया था, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल थींदिसंबर-2021 को शिवपुर थाना क्षेत्र में भी इसी गैंग ने लूट किया थापुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी.

विभिन्न थानों में दर्ज हैं 12 मुकदमे

डीसीपी ने बताया कि भोपाल के राजू ईरानी गैंग के लुटेरे चार व दोपहिया वाहनों से पूरे देश में घूमते हैंगैंग के लोग अलग-अलग टीम बनाकर शहर में फर्जी आधार कार्ड पर होटल में कमरे बुक करते हैंशहर के व्यस्ततम बाजारों व पॉश कालोनियों में रहने वालों को अपना निशाना बनाते हैंघटना के दौरान अपने को एसटीएफ, क्राइम ब्रांच बताते हैं, जिससे सामने वाला कोई विरोध नहीं कर पाता हैघटना को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते हैंइनके खिलाफ कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में 12 मुकदमे दर्ज हैं

गुड वर्क पर 50 हजार का इनाम

शानदार गुड वर्क कर खुलासा करने वाली टीम को पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश की ओर से 50 हजार इनाम के तौर पर देने की घोषणा की गई हैपकडऩे वाली पुलिस टीम में प्रभारी सर्विलांस सेल अंजनी कुमार पांडेय, एसआई राजकुमार पांडेय, बृजेश मिश्र, पुनदेव, जितेंद्र ङ्क्षसह, संतोष शाह, विवेक मणि त्रिपाठी, संतोष यादव आदि शामिल थे.

आरोपितों पर लगेगा गैंगस्टर

पिछले दिनों चौक थाना क्षेत्र के पियरी में आठ लाख रुपये लूट मामले में भी ईरानी गैंग के छह लोग शामिल थेपुलिस उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हैकमिश्नरेट पुलिस गैंग को पंजीकृत करने के साथ गैंगस्टर की कार्रवाई में जुटी हैसाथ ही इनके आरोपियों के संपत्ति के बारे में जानकारी कर रही है, जिससे कुर्की की कार्रवाई की जा सके.

पूरे देश में फैला है नेटवर्क

कमिश्नरेट पुलिस को एक सप्ताह के अंदर दूसरी बड़ी सफलता मिली हैपुलिस का मानना है कि ईरानी गैंग का नेटवर्क कई प्रदेशों में फैला है, यह अलग-अलग गिरोह बनाकर काम करते हैंकमिश्नरेट पुलिस के लिए सिरदर्द बने ईरानी गैंग पर सख्ती से कार्रवाई करने के लिए अन्य प्रदेशों से इनके बारे में जानकारी जुटा रही है.

सादे वेश में नहीं कराएं चेङ्क्षकग

पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस हमेशा वर्दी में रहती हैसादे वर्दी में पुलिस का मूवमेंट नहीं होता हैउन्होंने बनारस के लोगों से अपील की कि सादे वेश में पुलिस के नाम पर चेङ्क्षकग करने वालों पर तनिक भी विश्वास नहीं करेंअगर कोई अपने को पुलिस बताते हुए तलाशी लेने या बैग चेक करने की बात करता है तो इसका विरोध करेंसाथ ही इसकी सूचना भी तत्काल स्थानीय पुलिस को दें

नीट सॉल्वर गैंग की तरह बहुत जल्द ही ईरानी गैंग का भी खात्मा होगाइसके लिए कमिश्नरेट पुलिस ने ऑपरेशन शुरू कर दिया हैअन्य जिले और प्रदेश की पुलिस से संपर्क किया गया हैइनके बारे में फीडबैक भी मिल रहा हैएक सप्ताह में दूसरी बार इस गैंग पर बड़ी कार्रवाई की गई है.

-ए सतीश गणेश, पुलिस कमिश्नर