- जंसा पुलिस के हत्थे चढ़े दो बदमाश, युवक से मांगे थे दो लाख रुपये, पुलिस कर रही पूछताछ

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

जंसा थाना क्षेत्र के भटौली गांव में फिरौती की रकम वसूलने पहुंचे बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक पम्पापुर की रहने वाली एक विवाहिता को एक युवक लेकर भागा था। विवाहिता को वापस लौटाने के एवज में युवक ने घर वालों से दो लाख रुपये की मांग की थी और सोमवार को रकम वसूलने के लिए दो युवक पहुंचे थे। जिनको पुलिस ने पकड़ लिया।

मानवाधिकार संगठन का मिला कार्ड

गांव के रहने वाली विवाहिता के परिजनों ने पुलिस को सूचना देने के बाद बदमाशों को भाउपुर स्थित देहली विनायक में बुलाया था। इस दौरान पहले से घेरेबंदी कर बैठी पुलिस ने रुपये वसूलने आये बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों के पास से मानवाधिकार संगठन का कार्ड भी बरामद हुआ है। एसओ जंसा पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में 16 सितम्बर को मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसके बाद सोमवार को खुद को मानवाधिकार आयोग का सदस्य बताकर अरविन्द सरोज नामक युवक ने लड़की की मां से दो लाख की फिरौती मांगी थी। जिसपर रुपये लेने पहुंचे अरविन्द, हरिश्चंद्र पटेल व अजय पटेल को पुलिस ने पकड़ लिया। इनके पास से पुलिस को चार मोबाइल, नौ फर्जी सिम भी मिले हैं।