वाराणसी (ब्यूरो)लंका थाना क्षेत्र के नुआंव टडिय़ा में एक 35 वर्षीय महिला सरस्वती देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गईइसके बाद मौके पर पहुंचे मायके वालों ने महिला के पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दियाशव को कब्जे में लेने पुलिस को उन्होंने कार्रवाई से रोका और तभी शांत हुए जब पुलिस ने पति और पड़ोसी को हिरासत में ले लियामायके वालों का आरोप है कि शराब पीने से मना करने पर पति ने उसकी हत्या की हैउनका कहना था कि सरस्वती के सबसे छोटे पुत्र अभिषेक ने नाना और ननिहाल से आए लोगों को बताया है कि पापा ने रात में मम्मी की पिटाई की थी.

फांसी लगाने की दी जानकारी

राजातालाब थाना क्षेत्र के टोडरपुर निवासी छोटे लाल ने बेटी सरस्वती की शादी नुआंव निवासी अजित भारद्वाज से साल 2006 में की थीयुवती के पिता छोटेलाल के मुताबिक गुरुवार की मध्यरात्रि बाद दामाद अजीत ने उन्हें फोन कर बताया कि सरस्वती ने फांसी लगा ली हैजब वे परिवार व गांव के लोगों के साथ बेटी के घर पहुंचे तो देखा कि उसकी अंत्येष्टि की तैयारी चल रही हैउनकी बेटी के सिर से खून बह रहा था व गले पर भी जख्म था.

मनमाफिक ली तहरीर

अजीत का कहना था कि उसकी पत्नी ने फांसी लगा ली थीउसने बचाने के लिए फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थीमायके वालों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने पहले दी तहरीर वापस कर दूसरी मनमाफिक तहरीर लीयुवती के तीन च्च्चों में बड़ी बेटी स्नेहा (12 वर्ष), अभिनव (10 वर्ष) और अभिषेक (आठ वर्ष) हैं.

छह घंटे पहले बेटी से मिला

सरस्वती के पिता छोटेलाल ने बताया कि गुरुवार को पड़ोस के ही गांव की शादी में जाना थावहां जाने से पहले शाम को बेटी के घर पहुंच गयाबेटी ने नाश्ता पानी करायावहां से दामाद अजीत ने ही बाइक से छोड़ा भी थावहां से सराय डंगरी चला गयाइसके बाद रात में सूचना मिली कि बेटी ने फांसी लगा ली हैछह घंटे बाद ही बेटी का शव देखकर छोटेलाल बेसुध हो गए.

नाती ने पूरी बात बताई

छोटेलाल ने बताया कि जब वे बेटी के ससुराल पहुंचे तो वहां सबसे छोटे बेटे अभिषेक ने बताया कि रात में पापा ने मम्मी को पीटा थाउधर, पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर पति व पड़ोसी को हिरासत में लेकर जांच की जा रही हैबेटे के बयान की भी तस्दीक की जाएगीजांच और पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.