कोतवाली के मालखाने से '14.60 लाख रुपये' गायब होने के मामले में जांच लगभग पूरी

VARANASI

कोतवाली मालखाने से क्ब्.म्0 लाख रुपये गायब होने के मामले में नामजद दीवान पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। उसे कभी भी सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सकता है। पुलिस की जांच पूरी हो चुकी है बस उच्चाधिकारियों के आदेश का इंतजार है। मालूम हो कि नोटबंदी के कारण कोतवाली प्रभारी ने मालखाने में पड़े पांच सौ और एक हजार के बरामद क्ब्.म् लाख रुपये को नए नोटों में तब्दील करने हेतु न्यायालय एसीजेएम द्वितीय के यहां प्रार्थनापत्र दिया था। कोर्ट द्वारा मामले में आख्या मांगे जाने के बाद मालखाने में उक्त बरामद रकम की तलाश शुरू हुई तो रकम गायब थी। एसएसपी के आदेश पर एसआई, दीवान और सिपाही के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच कालभैरव चौकी प्रभारी को सौंपी गई। विवेचना में नामजद दीवान दोषी पाया गया है क्योंकि मालखाने का प्रभारी दीवान था। पांच जून ख्0क्फ् को तत्कालीन क्राइम ब्रांच प्रभारी ने कोतवाली क्षेत्र के बुलानाला में छापेमारी कर जुए के एक अड्डे से क्ब्.म् लाख रुपये बरामद किए थे।