-मिर्जामुराद थाने का एसपीआरए ने किया इंस्पेक्शन, पूरे थाने को सजाया गया था दुल्हन की तरह

-थाने पहुंचे फरियादी अंदर के बदले सीन देख हुए भौचक

VARANASI

मंगलवार को मिर्जामुराद थाने पहुंचने वाला हर फरियादी परेशान था। क्योंकि जमीन पर रेड कारपेट बिछा हुआ था तो गेट को फूलों से सजाया गया था। थाने के अंदर अचानक इस तरह के बदले सीन को देख फरियादी एकबारगी इस सोच में पड़ जा रहे थे कि वो मिर्जामुराद थाने में ही आये हैं या कहीं और। थाने में मौजूद पुलिस वाले भी आइये सर बैठिये जैसे शब्दों से नवाज रहे थे। ऐसे में इन फरियादियों के मुख से बरबस यही निकल रहा था कि अरे भाई ये मिर्जामुराद थाना ही है न। दरअसल मंगलवार को एसपीआरए आशीष तिवारी थाने का एनुअल इंस्पेक्शन करने पहुंचे थे। इसके लिए पूरे थाना परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया था।

चौकीदार हुए सम्मानित

निरीक्षण के दौरान थाने में आसपास के कई गांवों के ब्म् चौकीदारों को एसपीआरए ने लाल साफा, डंडा, सीटी व डायरी-पेन भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर आमंत्रित किए गए क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधानों से भी वार्ता की गई और गांवों को विवाद रहित बनाने पर बल दिया गया। एसपी ग्रामीण आशीष तिवारी ने थाने के अभिलेखों, मालखाना, बैरक आदि की जांच की। लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए थाना परिसर में प्लांटेशन भी किया गया। एसओ अनिल कुमार सिंह ने गारद की सलामी देते हुए अतिथियों का आभार जताया।