-चुनाव प्रेक्षक ने किया अधिकारियों संग मीटिंग

-हर बूथ पर मौजूद रहेंगी दो आंगनबाड़ी कार्यक‌र्त्री

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

मतदान के दिन संबंधित सभी थानों पर 5 मोबाइल और एक क्लस्टर टीम मौजूद रहेगी। मोबाइल टीम हर दस मिनट के अंतराल पर मतदान केंद्र का निरीक्षण करेगी। जिससे कि किसी भी मतदान केंद्र पर उपद्रव की स्थिति न बन सके। साथ ही फर्जी वोटिंग को रोकने के लिए महिलाओं पर भी निगाह रखी जाएगी। इसके लिए सभी मतदान केंद्र पर दो-दो आंगनबाड़ी कार्यक‌र्त्री, सहायिका, एएनएम और आशा की तैनाती की जाएगी। यह निर्देश प्रेक्षक सुरेश चंद्रा ने दी। वे गुरुवार को डीएम के साथ मीटिंग कर रहे थे।

राशन कार्ड से वोट डालने के लिए मुखिया का होना जरुरी

मंडलीय ऑडीटोरियम में प्रेक्षक सुरेश चंद्रा और डीएम राजमणि यादव ने अधिकारियों के साथ मीटिंग की। प्रेक्षक ने कहा कि मुखिया की मौजूदगी में ही परिवार के अन्य सदस्य राशन कार्ड से वोट डाल सकेंगे। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर लाइट की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। जहां बिजली नहीं है, वहां पेट्रोमेक्स की व्यवस्था कराई जाए। जिन लोगों को पाबंद किया गया है, अगर वे गड़बड़ी करते हैं तो उन्हें जेल भेजने के साथ जमानत राशि को जब्त कर लिया जाए। मतदान केंद्र के अंदर पानी या मोबाइल ले जाने पर सख्ती से पाबंदी लगाने का आदेश दिया। बैठक में एसएसपी आकाश कुलहरि, मुख्य विकास अधिकारी विशाख जी के अलावा सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।