वाराणसी (ब्यूरो)क्राउड मैनेजमेंट काशी के लिए कोई नया नहीं हैयहां बाबा विश्वनाथ का धाम बनने के बाद लगभग रोज ही भीड़ को एक प्लान के तहत संभालने की प्रक्रिया से पुलिस-प्रशासन गुजरता है, लेकिन पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने आए डेढ़ लाख परीक्षार्थियों और लगभग 50 हजार पेरेंट्स की भीड़ को संभालने में व्यवस्था हांफती नजर आईएग्जाम खत्म होने के बाद एग्जाम सेंटर्स से निकली भीड़ की वजह से शहर के लगभग हर इलाके में तो जाम की स्थिति बन गईबस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर अफरा-तफरी का माहौल रहावह भी तब इतनी भीड़ के आने की जानकारी थी और क्राउड मैनेजमेंट के दावे किए थे

एग्जाम खत्म होते ही बिगड़ी व्यवस्था

रविवार को वाराणसी के 131 केंद्रों पर दो पालियों में पुलिस भर्ती परीक्षा हुईपहली पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद जब इसमें से आधी भीड़ यानी लगभग एक लाख लोग शहर में एक साथ बाहर निकले तो पूरी व्यवस्थाएं फेल नजर आईंहद तो ये कि ये भीड़ अभी कंट्रोल हो ही नहीं पाई थी कि तभी दूसरी पाली की परीक्षा भी समाप्त हो गई और एक लाख और लोग शहर की भीड़ में शामिल हो गएइसके बाद क्या आटो, क्या ई रिक्शा और क्या ही बस सभी में बैठने को लेकर धक्का-मुक्की और एक-दूसरे को धकियाने का नजारा आम नजर आया.

बस स्टैंडों पर भीड़ बेकाबू

कैंट रोडवेज स्टेशन और काशी डीपो से बसें चलती हैंइन दोनों बस स्टैंडों पर रविवार को पुलिस भर्ती का एग्जाम खत्म होने के बाद बसों में घुसने की जगह भी नहीं बची थीइसके बाद भी लोग घर लौटने के लिए उनमें घुसने की जुगत लगाते नजर आए.

रेलवे स्टेशनों का नजारा

वाराणसी कैंट स्टेशन के साथ ही काशी, सिटी और बनारस स्टेशन पर रविवार को पुलिस भर्ती का एग्जाम खत्म होने के बाद भीड़ का आलम ये था कि ट्रेन आते ही भर जा रही थीजनरल बोगियों का हाल बुरा था तो रिजर्वेशन के साथ ही एसी बोगियों में भी एग्जाम देकर लौटने वाले परीक्षार्थी और उनके पेरेंट्स घुसे नजर आएयही नहीं जिन लोगों का आज विभिन्न ट्रेनों पर रिजर्वेशन था वे भी अपनी सीटों तक पहुंचने की जद्दोजहद करते दिखे

ये था दावा

परीक्षार्थियों के लिए प्रशासन की ओर से कई दावे किए गए थेइनमें सबसे महत्वपूर्ण ये था कि वाराणसी कैंट, सिटी और बनारस स्टेशन से पूरे दिन लगभग 80 बसों का संचालन किया जाएगाकैंट रेलवे स्टेशन से 39, बनारस जंक्शन से 25 और सिटी रेलवे स्टेशन से 24 बसों का संचालन किया जाना थाइनमें चोलापुर के रास्ते में पडऩे वाले सेंटर्स के लिए वाराणसी कैंट से चार, बनारस से तीन और सिटी से तीन बसें खुलनी थींसारनाथ-चौबेपुर रोड के लिए कैंट से चार, बनारस से तीन और सिटी से तीन, हरहुआ-बाबतपुर रोड के लिए कैंट से आठ, बनारस से छह और सिटी से छह, राजातालाब-मिर्जामुराद रोड के लिए कैंट से आठ, बनारस से छह और सिटी से छह, सिंधौरा रोड पर कैंट से दो, बनारस से दो और सिटी से एक तथा लोहता-जंसा रोड पर कैंट से पांच, बनारस से पांच और सिटी रेलवे स्टेशन से पांच बसों का संचालन होना थाइसके अलावा तीनों स्टेशनों पर स्थापित हेल्प डेस्क पर कुल छह कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई थी, जिन्हें सुबह पांच बजे से रात आठ बजे तक स्टेशनों पर मौजूद रहकर परीक्षार्थियों को संबंधित बसों के बारे में जानकारी देनी थी

ये थी हकीकत

प्रशासन के दावों के विपरित परीक्षा में शामिल होने आए परीक्षार्थियों ने बताया कि उन्हें कोई सुविधा नहीं मिल पाईस्टेशनों पर उन्हें यह बताने वाला कोई नहीं था कि उनका सेंटर शहर के किस एरिया में है और वहां जाने के लिए क्या संसाधन मिल सकते हैंइसके बावजूद वे किसी तरह अपने सेंटर्स पर पहुंच एग्जाम में शामिल हुएवहां से लौटने के बाद उन्हें घर जाने के लिए तो और अधिक परेशानी उठानी पड़ी क्योंकि बस स्टैंडों पर बसों में घुसने की जगह नहीं थी तो रेलवे स्टेशनों पर इंक्वायरी काउंटर्स पर इतनी भीड़ उमड़ पड़ी थी कि वहां के कर्मचारी किसी को कोई जवाब ही नहीं दे पा रहे थेऐसे में उन्हें ट्रेनों में दूसरे शहरों से सफर कर रहे लोगों से पूछकर ट्रेनों की जानकारी लेनी पड़ रही थी

एग्जाम सेंटर्स ढूंढने में परेशानी

सुबह दस बजे से पहली पाली की परीक्षा शुरू हुई जो दोपहर 12 बजे तक चलीदूसरी पाली शाम तीन बजे से पांच बजे तक हुईकेंद्रों पर करीब दो घंटे पहले ही अभ्यर्थी को प्रवेश देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थीलेकिन एग्जाम में शामिल होने आए परीक्षार्थियों को अपने सेंटर्स ढूंढने में काफी परेशानी झेलनी पड़ीज्यादातर एग्जाम सेंटर्स निजी कॉलेजों को बनाया गया थाकई कॉलेज गली, मोहल्लों में हैंऐसे में परीक्षार्थियों को सेंटर्स तक पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा

परीक्षा देने के लिए गाजीपुर से आए थेट्रेन में पैर रखने की जगह तक नहीं थीऐसे में परेशानी झेल कर सुबह पेपर देने पहुंच गए थे

अंजनी कुमार, अभ्यर्थी

बलिया से परीक्षा देने आए थेस्टेशन पर इंक्वायरी काउंटर पर सही से जानकारी नहीं दी जा रही थीऐसे में स्टेशन पर ही अपनी रात बिताई

विवेक कुमार, अभ्यर्थी