वाराणसी (ब्यूरो)न्यू ईयर की मस्ती में हुड़दंग किया तो खानी पड़ सकती है जेल की हवाथर्टी फस्र्ट नाइट की रात से लेकर 1 जनवरी तक पुलिस अलर्ट मोड में हैबाइक पर तीन सवारी स्टंट करने वाले हों या फिर गंगा के बीच लहरों में मस्तीऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस डिपार्टमेंट की पैनी नजर रहेगीपकड़े जाने पर हवालात में ही कहना पड़ेगा हैप्पी न्यू ईयर

अलर्ट मोड में पुलिस डिपार्टमेंट

साल का लास्ट और फस्र्ट डे पर कोई इंसीडेंट न हो इसको लेकर पुलिस डिपार्टमेंट काफी अलर्ट हैथर्टी फस्र्ट नाइट में कई बाइकर्स शराब के नशे में हुड़दंग करते हैंइसके चलते जगह-जगह मारपीट और एक्सीडेंट की घटनाएं बढ़ जाती हैंइसको देखते हुए पुलिस डिपार्टमेंट ने 31 दिसंबर से लेकर एक जनवरी तक विशेष कैंप चलाया हैस्टंटबाजी व शराब पीकर वाहन चलाने, तीन सवारी चलने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगीजो ऐसा करता पाया जाएगा उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

रुल्स को फालो करें नाविकों

न्यू ईयर पर गंगा की लहरों में भी कई ऐसे नाविक हंै जो टूरिस्टों को बैठाकर मस्ती करते हैंऐसे नाविकों पर भी पुलिस की नजर रहेगीइसके लिए पुलिस डिपार्टमेंट ने नाविकों के साथ मीटिंग की और चेताया कि नाव संचालन के दौरान सभी नाम्र्स को पूरा करें.

टूरिस्टों की सेफ्टी का रखें ध्यान

पुलिस डिपार्टमेंट के अफसरों ने न्यू ईयर पर गंगा नदी में बोटिंग के दौरान आवश्यक सेफ्टी उपकरण व यात्रियों की सेफ्टी प्रबंध के लिए इंट्रक्शन दिएकहा कि नगर निगम की ओर से लाइसेंस में निर्धारित क्षमता के अनुसार ही बोट में लोगों को बैठाया जाएनावों पर यात्रियों की कैपसिटी को लिखना जरूरी हैइसके अलावा बोट पर लाईफ जैकेट, टार्च, रस्सा, लाउड हेलर जरूरी है.

नशे की हालत में बोटमैन न चलाएं बोट

नाविक नशे की हालत में नाव नहीं चलाएंगेनाव पर किसी तरह के नशे का सामान भी नहीं रखेंगेऐसा करते पाया गया तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगाइसके अलावा नाविक अपने साथ आईडेंटिटी कार्ड जरूर रखें

इन्क्रोचमेंट के खिलाफ कैंपेन

नगर निगम की टीम के साथ पुलिस के अफसरों ने लंका में इन्क्रोचमेंट के खिलाफ अभियान चलायावहां पर जगह-जगह लगे इन्क्रोचमेंट को हटाया गया और लोगों को इन्ट्रक्शन दिया कि दोबारा इन्क्रोचमेंट न करें अन्यथा एक्शन लिया जाएगानो-पार्किंग जोन में बेतरतीब रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गईठेले-खुमचों को हटवाया गयावाहनों चालकों से वाहनों को पार्किंग में रखने व वेंङ्क्षडग जोन में लगाने का निर्देश दिया.

बंद हो जाएंगे बीएचयू के सभी गेट

वर्षांत के दिन रात को नौ बजते ही नववर्ष का हुड़दंग मचाने वालों से बचाव के लिए काशी ङ्क्षहदू विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार को छोड़ अन्य सभी द्वार बंद कर दिए जाएंगेचीफ प्राक्टर प्रोअभिमन्यु ङ्क्षसह ने बताया कि हुड़दंगियों की गतिविधियों से सुरक्षा के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सतर्कता वश यह निर्णय लिया हैवैसे विश्वविद्यालय परिसर में किसी को हुड़दंग करने की छूट नहीं दी जाएगीपरिसर में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रहेगी.

न्यू ईयर को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है। 31 1 जनवरी तक पुलिस सिटी में उपद्रव करने वालों पर नजर रखेगीइसके अलावा गंगा में बोटिंग करने वाले नाविकों को सभी रुल्स का पालन के साथ नाव संचालन करने को इंस्ट्रक्शन दिया है.

आरएस गौतम, डीसीपी, काशी जोन