गुरुवार से पॉलिथिन के प्रयोग पर प्रतिबंध हो जाना था लागू लेकिन रोक का नहीं दिखा असर

VARANASI

सरकार की ओर से पॉलिथिन के यूज पर लगाया गया बैन गुरुवार से लागू हो जाना था। लेकिन शहर में इसका कोई असर नहीं दिखा। नगर निगम इसके लिए न तो प्रचार कर रहा है और न ही इसका प्रसार। लेकिन दावा है कि उसकी ओर से लोगों को पॉलिथिन का इस्तेमाल न करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। हालांकि कई दुकानदारों ने खुद से ही पॉलिथिन का इस्तेमाल बंद कर दिया है।

शहर में पॉलिथिन के इस्तेमाल को रोकने के लिए कोई अभियान भी नहीं चलाया गया। अधिकारियों का कहना है कि पीएम के प्रोग्राम के बाद पॉलिथिन यूज पर रोक के लिए अभियान चलाया जाएगा। साथ ही पॉलिथिन यूज करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

गिने चुने स्थानों पर ही पोस्टर

नगर निगम की ओर से शहर के गिने चुने स्थानों पर ही पॉलिथिन का इस्तेमाल न करने से जुड़ा बैनर लगाया गया है। इस बैनर के माध्यम से लोगों को पॉलिथिन का प्रयोग न करने की अपील की गयी है। नगर निगम के तहसीलदार अविनाश कुमार ने बताया कि फिलहाल लोगों को जागरूक करने के लिए कई जगह पोस्टर लगाये गये हैं।