-गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा के अंदर निर्माण पर नजर रखने को गठित होगी कमेटी

-एजेंसी से कमेटी बनाएगी समन्वय

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने कैंपस में गुणवत्तायुक्त निर्माण पर नजर रखने के लिए एक कमेटी गठित करने का डिसीजन लिया है। कमेटी नजर रखने के अलावा निर्माण एजेंसी से भी समन्वय बनाकर निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूरा कराएगी। ऐसे में अब विश्वविद्यालय में निर्माण के नाम पर घालमेल नहीं चलने वाला है। राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में पठन-पाठन की गुणवत्ता, उत्कृष्ट शोध पर सीधे नजर है। शैक्षणिक सत्र पटरी पर लाने के लिए समय से परीक्षा, छात्रों को समय से उपाधियों के वितरण का कई बार आदेश दे चुकी हैं। यही नहीं, इस संबंध में वह लगातार आनलाइन समीक्षा भी कर रही हैं। पिछले दिनों राज्य विश्वविद्यालयों में निर्माण कार्यो की आनलाइन समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्धारित समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य पूरा कराने का सख्त निर्देश दिया था। इसे देखते हुए वीसी प्रो। आनंद कुमार त्यागी ने कैंपस में चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा के लिए एक मीटिंग बुलाई थी। मीटिंग में उन्होंने कार्यदायी संस्था से समन्वय बनाने के लिए एक समिति गठित करने का निर्देश दिया। इस समिति को निर्माण कार्यो की गुणवत्ता की मानीट¨रग करने का भी निर्देश दिया गया है। इसके अलावा मीटिंग में महिला अध्ययन केंद्र, शोध, अध्यापकों की नियुक्तियों सहित अन्य ¨बदुओं पर वीसी ने समीक्षा की। केंद्र को एक गांव गोद लेकर वहां की महिलाओं को जागरूक करने का भी निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में विद्यापीठ प्रशासन ने अब नए सिरे से टीचर्स की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है। इस क्रम में वीसी ने रोस्टर से आरक्षण का निर्धारण करने व रिक्त पदों का विवरण जल्द से जल्द तैयार करने का निर्देश दिया है।