- रेडियोडायग्नोसिस एंड इमे¨जग विभाग में चार सीटों पर किया जाएगा दाखिला

रेडियोलाजिस्ट की कमी हर जगह देखी जा रही है। खासकर छोटे मेडिकल कालेजों व जिला अस्पतालों में। ऐसे में बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान स्थित रेडियोडायग्नोसिस एंड इमे¨जग विभाग में पहली बार पोस्ट एमडी कोर्स शुरू होने जा रहा है। अभी चार सीटों पर दाखिला किया जाएगा। इनमें दो सीटों पर एमडी कर चुके अभ्यर्थी लिए जाएंगे। दो अन्य सीटों पर नौकरी पेशा आवेदन कर सकते हैं। यह फेलोशिप कोर्स एक साल का होगा.रेडियोडायग्नोसिस एंड इमे¨जग विभाग के अध्यक्ष प्रो। आशीष वर्मा ने बताया कि इस कोर्स को पूरा करने के बाद एक साल में ही चार रेडियोलाजिस्ट तैयार किए जा सकेंगे। विभाग में पहली बार ऐसा कोर्स शुरू होने जा रहा है। इसके अलावा संस्थान ने पहली बार फेलोशिप कोर्स के लिए केंद्रीय व्यवस्था की है।

::: कोट :::

एनेस्थीसियोलाजी, कॉर्डियोथोरेसिक एंड वस्कुलर सर्जरी, जनरल सर्जरी, जीरियाट्रिक मेडिसिन, पीडियाट्रिक व सर्जिकल अंकोलाजी विभाग के लिए भी कुछ सीटों पर दाखिला होना है। अभ्यर्थियों को संस्थान की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन करना होगा।

- प्रो। एस.के सिंह, संकाय के प्रमुख आइएमएस-माडर्न मेडिसिन