- रेनोवेशन काम पूरा होने के बाद बीएचयू में शुरू होगा पोस्टमार्टम

- पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर पराग का शव भी शिवपुर भेजा गया था

आईएमएस बीएचयू का पोस्टमार्टम हाउस सोमवार को बंद कर दिया गया। वहां रेनेवोशन होना है। इसके मद्देनजर अब शिवपुर सीएचसी में पोस्टमार्टम किया जाएगा। हालांकि पहले से सूचना नहीं होने के कारण सोमवार को काफी संख्या में शव बीएचयू लाए गए थे। इनमें रविवार की रात गोली मारकर आत्महत्या करने वाले डॉ। पराग वाजपेयी का शव भी था। बाद में ये सभी शव शिवपुर भेज दिए गए।

10 से अधिक शवों का पोस्टमार्टम

बीएचयू के पोस्टमार्टम हाउस में रोज 10 से अधिक शवों का पोस्टमार्टम होता है। कई बार आस-पास के जिलों के शव भी यहां लाए जाते हैं। इस समय आईएमएस में रिनोवेशन चल रहा है। शिवपुर सीएचसी पर पहले से पोस्टमार्टम हाउस बना है। बीएचयू में शुक्रवार को छोड़कर बाकी सभी दिन सीएमओ कार्यालय से डॉक्टर पोस्टमार्टम करने जाते हैं। अब शिवपुर में भी पहले की तरह व्यवस्था रहेगी। यानी हर रोज सीएमओ कार्यालय से डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई जाएगी। बीएचयू के पोस्टमार्टम हाउस इंचार्ज आनंद शंकर पांडेय ने बताया कि रेनोवेशन के कारण पोस्टमार्टम बंद किया गया है। काम पूरा होते ही शुरू कर दिया जाएगा।