लगातार हुई बारिश से शहर में ही नहीं गांवों में भी बिजली व्यवस्था को किया ध्वस्त

VARANASI:

लगातार हुई बारिश ने शनिवार को शहर में ही नहीं गांवों में भी बिजली व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया। शुक्रवार की आधी रात छावनी क्षेत्र में चौकाघाट फ्फ्केवी लाइन पर पेड़ और सारनाथ में डाली गिरने से तार टूट गए। गांवों में केबल पंक्चर होने व लाइनों में गड़बड़ी हुई। इस कारण शनिवार की सुबह तक विद्युत आपूर्ति ठप रही। सारनाथ में शाम म् बजे तक बिजली गुल रही। चौकाघाट उपकेंद्र से लगभग क्ख् घंटे बाद आपूर्ति बहाल की गई। इधर सामनेघाट तिराहे के पास सुबह ट्रक के धक्के से बिजली का खंभा टूट गया। इससे कोई घटना नहीं हुई लेकिन क्षेत्र में बिजली की सप्लाई ठप हो गई।

इधर यह सब भी हुआ

बरसात ने शहर के लेकर गांव तक को बेहाल किया। रथयात्रा चौराहे पर रोडवेज बस का पहिया धंस गया। उसे देर रात तक निकाला नहीं जा सका। पूरा टै्रफिक सिस्टम फेल हो गया। कमच्छा, भेलूपुर में भी वाहन गढ्डों में फंसते रहे। वहीं दुर्गाकुण्ड, नगवां, सुंदरपुर समेत कई इलाकों में पेड़ों की डाल टूटकर रोड पर गिरी। बड़ागांव के रामनगर में पेड़ की चपेट में आने से मवेशी की मौत हो गयी। फूलपुर में सुरेश पटेल का कच्चा मकान बारिश की वजह से गिर गया।