-22 को आएंगे पीएम मोदी, देंगे दिव्यांगों को उपकरण

-140 ट्रक से आना है सामान, 18 ट्रक से पहुंचा 700 ट्राई साइकिल के उपकरण

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

पीएम नरेंद्र मोदी के 22 जनवरी को बनारस आगमन और दिव्यांगों को ट्राई साइकिल समेत अन्य उपकरण की सौगात देने की कवायद तेज हो गई है। कानपुर से दिव्यांगों के लिए आने वाले उपकरण का सिलसिला शुरू हो गया है। उपकरण की पहली खेप रविवार को डीएलडब्ल्यू पहुंची। 18 ट्रक से करीब 700 ट्राई साइकिल के कल-पुर्जे आए हैं। इन कल-पुर्जो को जोड़ कर कंपनी के कर्मचारी ट्राई साइकिल का आकार देंगे।

140 ट्रक से आएंगे उपकरण

जिला विकलांग कल्याण अधिकारी रंजीत सिंह और एलिम्को प्रबंधक एके माथुर की निगरानी में 18 ट्रक से ट्राई साइकिल के कल-पुर्जे उतारकर उनकी एसेंबलिंग करने का काम शुरू हो गया है। कानपुर से करीब 140 ट्रक से दिव्यांगों के विशेष उपकरण आने हैं। इनमें से 7287 ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, 479 कृत्रिम अंग, 112 ब्रेल स्टिक, बे्रल स्लेट, कान की मशीन, एमएसआईडी किट्स आदि उपकरण शामिल हैं। जिला विकलांग कल्याण अधिकारी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन कराने से वंचित रह गए जिले के दिव्यांगों के लिए एक विशेष कैंप 18 जनवरी से पहले लगाया जाएगा। डीएलडब्ल्यू तक दिव्यांगों को लाने के लिए 200 बस की व्यवस्था की जाएगी।