वाराणसी (ब्यूरो)गंगा पार रेती पर मनमाने ढंग से बालू खनन कर तट का स्वरूप बिगाड़ा गयाइसके बाद अवैध खनन को रोकने के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में एक याचिका दायर की गई थीयाचिका पर सुनवाई के दौरान एनजीटी ने इसे गंभीर मानते हुए जांच कमेटी गठित कीएनजीटी की ओर से चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई, जिन्हें एक महीने के भीतर मौके पर सर्वे करने के साथ-साथ तीन महीने में रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया गया थाजानकारी के मुताबिक जांच कमेटी ने गंगा पर सर्वे को लेकर मीटिंग तो की है, लेकिन पिछले महीने में अधिक व्यस्तता के चलते सर्वे अब तक नहीं हो पाया हैअब जांच कमेटी जल्द ही मौके पर जाकर सर्वे करने की तैयारी में है.

एनजीटी ने दिए थे सर्वे के आदेश

एनजीटी के आदेश के बाद चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी, लेकिन डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी गंगा पार बालू खनन वाले क्षेत्र का सर्वे नहीं किया जा सका हैहालाकि जल्द ही गंगा पार बालू खनन वाले क्षेत्र के सर्वे की तैयारी में प्रशासन जुटा हैइसके लिए जांच कमेटी ने एक मीटिंग करके खाका भी तैयार कर लिया हैकुल मिलाकर अब तक कमेटी की जांच पूरी तरह से धीमी चल रही है, जबकि एक महीने में मौके पर जाकर पूरा सर्वे करने का आदेश दिया गया था.

ये है पूरा मामला

गंगा में वाटर चैनल बनाने के उद्देश्य से लगभग पांच किमी की नहर बनाई गईअस्सी घाट से लेकर राजघाट के बीच सिंचाई विभाग की ओर से नहर का निर्माण कराया गया थाइसमें लगभग 12 करोड़ रुपए खर्च किए गए थेगंगा में पानी के दबाव को कम करने और घाट को बचाने के लिए नहर का निर्माण कराया गया, लेकिन विभाग की ओर से एक्सपर्ट की राय तक नहीं ली गई थीऐसे मामलों में डिस्ट्रीक्ट सर्वे रिपोर्ट तैयार करनी होती हैइनवायरमेंटल इफेक्ट असेसमेंट होता है, लेकिन यहां कुछ भी नहीं कराया गया.

टेंडर खत्म होने के बाद भी उठान जारी

अस्सी घाट से राजघाट तक के बीच पांच किमी तक बनी नहर के ब्रेस्ड मैटेरियल के उठान का टेंडर पिछले साल निकाला गया थाटेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बालू का उठान कर लिया गयाइसके बाद जब गंगा में बाढ़ आई तो न नहर बची और न बालू, लेकिन इसके बाद भी खनन किया जाता रहादो माह से चल रहे खनन का प्रशासन के पास कोई आकलन नहीं हैयही नहीं जब दिसंबर में टेंडर की अवधि पूरी हो गई तो इस समय किस टेंडर के तहत बालू उठाया जा रहा था, इसका जवाब किसी के पास नहीं है.

याचिका में ये लगे थे आरोप

- गंगा में हो रहा बालू का अवैध खनन

- जब नहर ही नहीं तो गंगा में खनन क्यों

- एरिया का डिमार्केशन भी नहीं

- अवैध खनन में पोकलेन जैसी मशीन का इस्तेमाल किया गया

- डीएसआर तैयार नहीं

- इनवायरनमेंट इंफेक्ट असेसमेंट नहीं

- मौके पर सीसीटीवी नहीं

- नियमित पेट्रोलिंग नहीं

- प्रतिदिन रिपोर्टिंग नहीं

जांच का जिम्मा इन्हें सौंपा था

1. राज्य पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण

2. उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

3. नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा

4. जिलाधिकारी वाराणसी

इसमें एक सदस्य एएमसीजी से हैंवर्चुअल मीटिंग सभी समिति के सदस्यों की हो गईअभिलेख शेयर कर लिये गए हैंउन्होंने आने के लिए 10 दिन बाद की तारीख दी है.

  • कौशल राज शर्मा, डीएम