राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर 14 मार्च को बनारस आएंगे। इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं। प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति 14 मार्च की शाम को राष्ट्रपति आएंगे और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर और कालभैरव का दर्शन-पूजन करेंगे। इस दौरान जिला प्रशासन एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उनके हाथों कुछ लाभार्थियों को ऋण प्रमाणपत्र वितरण, शिलान्यास, लोकार्पण की भी तैयारी है। प्रशासन की मानें तो वह बीएचयू में एक सेमिनार में भी भाग ले सकते हैं। अपने दो दिवसीय दौरे में वह मिर्जापुर मां विंध्यवासिनी के दर्शन को भी जा सकते हैं। अगले दिन 15 मार्च को सोनभद्र चले जाएंगे। वहां पर राष्ट्रपति को बभनी ब्लॉक के चपचपकी में स्थित आरएसएस द्वारा संचालित वनवासी सेवाश्रम जाएंगे। वहां पर नवनिर्मित इंटर कालेज का लोकार्पण करेंगे। कुछ अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे। राष्ट्रपति को इसके पूर्व 29 नवंबर को बिरसामुंडा की जयंती पर आयोजित आदिवासी सम्मेलन में भाग लेना था। बीते 28 फरवरी को भी तैयारी की जा रही थी। विभिन्न परिस्थितियों में कार्यक्रम स्थगित हो गए। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा का कहना है कि आने की सूचना है। अभी तक सभी कार्यक्रमों को राष्ट्रपति कार्यालय से फाइनल प्रोग्राम नहीं आया है। फिर भी हम पूरी तैयारी में हैं।