-बेंच-कुर्सी से सुसज्जित होंगे विद्यालय, हर स्कूल होगा अपने आप में मॉडल

कान्वेंट स्कूल्स की तर्ज पर परिषदीय स्कूल्स को विकसित करने के लिए प्लैनिंग चल रही है। अब परिषदीय स्कूल का कलेवर बदला-बदला हुआ दिखेगा। इन स्कूल्स में बेंच-चेयर्स व फैसिलिटीज अवेलेबल कराने के लिए सपा सरकार मंथन कर रही है। सोमवार को सांस्कृतिक संकुल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने कहा कि परिषदीय स्कूल्स में एजुकेशन की क्वालिटी को लेकर शासन गंभीर है। शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए सूबे में करीब ढाई लाख शिक्षकों की नियुक्तियां की जा चुकी है। ऐसे में शिक्षकों की कमी दूर हो गई है। अब सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है। इतना ही नहीं इस बार सपा ने इसे आगामी विधानसभा के चुनावी एजेंडे में शामिल करने का भी डिसीजन लिया है।

मानते हैं कमी

उन्होंने माना कि सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या घट रही है। इसे देखते हुए सरकार अब परिषदीय विद्यालयों में सुविधाएं बढ़ाने पर मंथन कर रही है। जबकि सीबीएसई के तर्ज पर न्यू सेशन पहले ही एक अप्रैल से स्टार्ट किया जा चुका है। इस क्रम में अ‌र्द्धवार्षिक व वार्षिक परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को अब मुद्रित प्रश्नपत्र व सादी उत्तरपुस्तिकाएं उपलब्ध कराई जा रहीं हैं।