-जिले में स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल को भी लेवल टू व थ्री में तब्दील करने की तैयारी

-सभी 50 बेड वाले हॉस्पिटल कोविड केयर सेंटर में होंगे तब्दील

बनारस में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए चिकित्सीय सुविधाओं में वृद्धि का क्रम जारी है। कोविड लेवल-1 के लिए पर्याप्त बेड हैं, वहीं लक्षण रहित मरीजों को होम क्वारंटीन किया जा रहा है। गंभीर पेशेंट के लिए लेवल-2 व 3 में बेड की कमी महसूस की जा रही है। इसे देखते हुए प्राइवेट नìसग होम को लेवल-टू व थ्री हॉस्पिटल बनाने पर विचार किया जा रहा है। ताकि पेशेंट की संख्या बढ़ने पर स्थिति को संभाला जा सके। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा डॉ। रजनीश दुबे ने कमिश्नर दीपक अग्रवाल संग मीटिंग की। शासन के निर्देश पर तैयारी शुरू कर दी गयी है।

50 बेड वाले बनेंगे कोविड हॉस्पिटल

शहर के 50 बेड से अधिक वाले नर्सिग होम एल-2 या 3 कोविड हॉस्पिटल में तब्दील किया जाएंगे। इसमें प्रशासन भी सहयोग करने को तैयार है। इस पर एपेक्स हॉस्पिटल ने सहमति दे दी है। अन्य ने भी विचार कर निर्णय लेने की बात कही है। जल्द ही इसपर निर्णय ले लिया जाएगा।

कोविड जांच शुरू करें अस्पताल

आईएमए अपने खर्च पर 25 एंबुलेंस उपलब्ध कराएगा ताकि नर्सिग होम में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर मरीज को संबंधित कोविड अस्पताल में तत्काल पहुंचाया जा सके। वहीं एनएबीएच (नेशनल एक्रीडिएशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स) से मान्यता प्राप्त अस्पताल व एनएबीएच पैथोलॉजी लैब नियमानुसार आवेदन कर कोविड जांच शुरू करेंगे, ताकि शासन की मंशानुरूप जांच रेट बढ़ाई जा सके। इन तैयारियों के लिए पिछले दिनों अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा संग कमिश्नर दीपक अग्रवाल, सीएमओ डॉ। वीबी सिंह, एसीएमओ डॉ। संजय राय, नर्सिग होम एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ। कुसुम चंद्रा, सचिव डॉ। अजीत सैगल, आईएमए सचिव डॉ। एसपी सिंह, डॉ। एसके सिंह, डॉ। अशोक सिंह, डॉ। अनिल ओहरी, डॉ। एके कौशिक, डॉ। राम मूरत सिंह, डॉ। राजीव गुप्ता व डॉ। अतुल्य रतन की मीटिंग हुई।