- लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने शहर की सड़कों का निरीक्षण किया

- कई स्थानों पर जलजमाव तो कई जगह पेयजल पाइपलाइन लीकेज की दिखी समस्या

लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता संजय तिवारी बुधवार को शहर की सड़कों का निरीक्षण करने निकले। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर जलजमाव मिला। वहीं कई स्थानों पर पेयजल पाइपलाइन लीकेज मिलने पर संबंधित अभियंता को पत्राचार करने का निर्देश दिया। कुछ स्थानों पर जलनिगम ने काम करने के बाद सड़क को उसी तरह छोड़ दिया था जिससे आवागमन में परेशानी हो रही थी। इसपर चेतावनी दी कि संबंधित विभाग द्वारा सड़क दुरुस्त नहीं कराने पर आने वाला खर्च वसूला जाएगा।

समय से काम पूरा कराएं

मुख्य अभियंता ने बताया कि फुलवरिया फोरलेन, भिखारीपुर तिराहे से अखरी बाइपास, चौकाघाट से पड़ाव समेत कई योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है। बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते कई योजनाएं लंबित हुई हैं। संबंधित सहायक और अवर अभियंता को निर्देश दिया गया है कि खुद मानिट¨रग करने के साथ उसे तेजी से कराएं। साधन और संसाधन बढ़ाने के साथ काम समय से पूरा कराएं। समय से काम पूरा नहीं होने पर संबंधित अभियंता को दोषी मानते हुए कार्रवाई की जाएगी।