VARANASI

जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर नेशनल हेराल्ड केस में मुकदमा दर्ज होने के विरोध में शनिवार को पुतला फूंका गया। जिला कमेटी ने इंग्लिशिया लाईन स्थित पं। कमलापति त्रिपाठी प्रतिमा के सामने धरना दिया और नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाया। वक्ताओं ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के इशारे पर प्रतिशोध की भावना से कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को जान बूझकर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी के जरिये फंसाने की कोशिश की जा रही है। धरना और पुतलादहन में प्रजानाथ शर्मा, सतीश चौबे, दुर्गा प्रसाद गुप्त, कैलाश टंडन, अनिल श्रीवास्तव, वीरेन्द्र कपूर, बैजनाथ सिंह, चन्द्र भाल सिंह, शैलेन्द्र सिंह, रेखा शर्मा, विजय शंकर मेहता, जितेन्द्र सेठ, प्रमोद श्रीवास्तव, मंगलेश सिंह व राजकुमार सोनकर शामिल रहे।

पुलिस ने छीना पुतला

महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में चितरंजन पार्क से गोदौलिया चौराहे तक जुलूस निकाल कर पुतला फूंकने का प्रयास किया गया। कांग्रेसजनों ने जैसे ही पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकने की कोशिश किया, वैसे ही पुलिस ने पुतला छीन लिया। इसके बाद कांग्रेसजन वहीं धरने पर बैठ गए। इस बीच हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्षा व उपाध्यक्ष पर हुए मुकदमें को वापस लिया जाए व जालसाज सुब्रमण्यम स्वामी को गिरफ्तार किया जाए। हालांकि पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद कुछ ही देर में धरना समाप्त हो गया। अध्यक्षता राकेश पाठक, संचालन राजेश त्रिपाठी व धन्यवाद ज्ञापन शिवनारायण पांडेय ने किया। जुलूस में राजेंद्र मिश्रा, संजय चौबे, मनीष चौबे, फसाहत हुसैन, अनूप मालवीय, प्रमोद वर्मा, किरन सिंह, वीणा पांडेय, पुष्पा सिंह, मनोज उपाध्याय, मुनाजिर हुसैन, प्रतीक शर्मा, महेंद्र वर्मा, दिलीप यादव व आशीष केशरी सहित अन्य प्रेजेंट रहे। वहीं यूथ कांग्रेस की ओर से अर्दली बाजार में शाम को मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया।